Aditya Birla Group की बड़ी घोषणा

पिलानी इन्वेस्टमेंट ने ₹15 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है।

फेस वैल्यू ₹10, डिविडेंड ₹15

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹15 का डिविडेंड तय हुआ, फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है।

मुनाफा और आय में बढ़ोतरी

कंपनी ने ₹98.46 करोड़ का शुद्ध लाभ और ₹307 करोड़ की आय दर्ज की।

RBI से मिला नया NBFC सर्टिफिकेट

कंपनी को NBFC-ICC से CIC में बदले जाने की मंजूरी मिली है।

उधारी सीमा ₹3,500 करोड़ तक बढ़ी

Board ने उधारी सीमा को ₹3,500 करोड़ करने का प्रस्ताव पास किया है।

AGM में होगी मंजूरी

30 जून 2025 को AGM में शेयरधारकों से प्रस्ताव की मंजूरी ली जाएगी।

रिकॉर्ड डेट: 23 जून 2025

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 जून तय की गई है।