Utkarsh Small Finance बैंक का आईपीओ 12 जुलाई को खुला था जिसमे लोगों ने दिल खोल कर आवेदन किया

अपने तीसरे दिन 14 जुलाई को जब यह आईपीओ बंद हुआ  तब तक इस आईपीओ ने उम्मीद से अधिक 110 गुना का सब्स्क्रिप्शन प्राप्त कर लिया था

इसका सीधा असर आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर साफ साफ दिखाई दे रहा है  मौजूद समय मे इस आईपीओ से 60 प्रतिशत तक की लिस्टिंग दिखाई दे रही है

अगर आप भी इस आईपीओ से अच्छी कमाई की उम्मीद मे आवेदन भरे हैं तो चलिए आपको बताते हैं की उत्कर्ष आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते ?

Utkarsh Small Finance Bank IPO के लिए Kfintech.com को आईपीओ रेजिस्ट्रार चुना गया था

Kfintech.com पर जाएं और Utkarsh Small Finance Bank IPO को सिलेक्ट करें

अपने Application Number ,Demat Account और Pan Card Number इन तीनों मे किसी का भी उपयोग करके डीटेल भरें

“Enter Captcha” को भरें

बाद मे “Submit“ की बटन को दबाएं

Submit की बटन दाबते ही आप अपने आईपीओ अलॉटमेंट के स्टेटस को देख पाएंगे

अगर जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करें