Sai Life Sciences Block Deal:Sai Life Sciences ग्लोबल फार्मास्युटिकल इनोवेटर कंपनियों और बायोटेक्नोलॉजी फर्मों को छोटी मोलेक्यूल वाली नई रासायनिक इकाइयों (New Chemical Entities – NCEs) के लिए ड्रग डिस्कवरी, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग वैल्यू चेन में एंड-टू-एंड सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है।
शुक्रवार 20 जून को ब्लॉक डील के जरिए ₹1504.75 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी BlackRock, Nippon India Mutual Fund, Morgan Stanley जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने मिलकर Sai Life Sciences में ₹722 प्रति शेयर की कीमत पर 2.08 करोड़ इक्विटी शेयर ओपन मार्केट में खरीदे हैं।
BSE डेटा के अनुसार, इस ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन ब्लॉक डील के जरिए अमेरिका की एसेट मैनेजर कंपनी TPG ने अपनी Sai Life Sciences में 10% हिस्सेदारी ₹722 प्रति शेयर की कीमत पर बेची है। इस डील में 2.08 करोड़ इक्विटी शेयर 25 किस्तों में Sai Life Sciences मे बेचे गए हैं।
इस डील में Axis Mutual Fund, Aditya Birla Sun Life Mutual Fund, Invesco Mutual Fund, Norwegian Government Pension Fund Global, German Multinational Allianz Arm PIMCO, Axis Max Life Insurance, HDFC Mutual Fund, UTI Mutual Fund, Ghisallo Master Fund LP, और DSP Mutual Fund ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है या यूं कहें कि खरीदा है।
Sai Life Sciences हैदराबाद बेस्ड कंपनी है जिसमें Nippon India Mutual Fund ने 49.86 लाख शेयरों की खरीदी की है, जो कि 2.39% हिस्सेदारी के बराबर है। इस खरीदारी के बाद Nippon India Mutual Fund की हिस्सेदारी 2.48% से बढ़कर 4.8% हो गई है।
यह खरीदारी TPG के द्वारा बेची गई 10% हिस्सेदारी में से की गई है। पहले TPG की Sai Life Sciences में 24.73% हिस्सेदारी थी, जो अब इस ब्लॉक डील के बाद घटकर 14.73% रह गई है। यह ब्लॉक डील TPG ने अपने एफिलिएट TPG Asia VII SF के द्वारा की है।
पिछले साल दिसंबर में स्मॉल कैप कैटेगरी की Sai Life Sciences ने IPO के जरिए ₹3043 करोड़ रुपए जुटाए थे। इस ब्लॉक डील के बाद Sai Life Sciences के शेयर में 5.03% की बढ़त दर्ज की गई और यह ₹765.85 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें :Nestle India Bonus Share: नेस्ले इंडिया की ऐतिहासिक घोषणा – पहली बार देगा बोनस शेयर!