Hi Everyone ,
I am Satish Kumar and I am an Engineer and Blogger as Well. I had Started My Blogging Journey in 2019. I started this blog after knowing my Interest in Investing & I have doing investment in Share Market and Mutual Fund for last few year. I have learned many things and still learning about Share Market ,Mutual Funds and other Source of Investment and Earning that’s why I have Started www.ShareMarketMania.com to share my experience and give you all possible information regarding investment so that you can also start investing and live life with no worries.
This Website will provide you information about Share Market, Mutual Fund & all possible way of Investment and Saving money along with How to Earn Money too.
The Motive of this Blog to Share information about Share Market and educate people about Finance ,In this Blog you can read articles in Our National Language Hindi.
नमस्कार दोस्तों ,

मेरा नाम सतीश कुमार है और मैं मुंबई का रहने वाला हूँ | मैं एक इंजीनियर और ब्लॉगर हूँ ,मुझे रिसर्च करना ,किताबें पढ़ना और लिखना बेहद पसंद है शेयर मार्केट मे कॉलेज समय से रुचि होने के कारण मैंने शेयर मार्केट के ऊपर ब्लॉग बनाने की सोची और ShareMarketMania.com को सुरू की |
मैंने ब्लॉगिंग क्यूँ चुनी और कैसे इसकी सुरुवात हुई ?
जब मैं इंजीनियरिंग कर रहा था तभी मैंने सतीश भाई (Satish K Videos) की विडिओ Youtube चैनल पर देखी उनके इंटरव्यू मे ब्लॉगिंग के बारे मे पहली बार सुना असल मे ब्लॉगिंग होती क्या है ? और कैसे की जाती है ?
उसके बाद मेरी सोच ऑनलाइन वर्क को लेकर बदल गई, उसके पहले मैं ऑनलाइन वर्क के नाम से ही दूर रहता था ,लेकिन उनकी वीडियोज़ ने मेरी लाइफ मे एक अलग सा नजरिया ला दिया | फिर मैं उनकी लगभग सभी विडिओ देखी और ऑनलाइन वर्क को लेकर मैं बहुत ही ज्यादा इन्सपाइर हो गया और मैं भी इस फील्ड मे अपना कुछ करने की ठान ली |
इसमे सिर्फ इन्सपाइर होना ही काफी नहीं था मैं जानता था इसमे अच्छे से लिखना आना चाहिए और कैसे काम करना है क्या सीखना है जैसे बहुत सारी चीजें है जो मुझे सिखनी होगी | मैं हिन्दी मीडीअम से था तो मेरी हिन्दी अच्छी थी और मुझे लिखने का बहुत शौक था ,क्यूंकी मुझे आदत थी स्कूल टाइम से ही ,मैं पेपर मे कभी शॉर्ट मे जवाब नहीं लिखता था जितना हो सकता था उतना डीटेल मे लिखना पसंद करता था |
मेरी लिखने की आदत तभी से बनी रह गई और जब मुझे ब्लॉगिंग के बारे मे पता चला तो मेरी ये पसंद या आदत मुझे और भी प्रेरित करने लगी ब्लॉगिंग सुरू करने के लिए |
वहाँ से मेरी ब्लॉगिंग की सुरुवात हुई |
ब्लॉगिंग का सफर
मैं अपना पहला ब्लॉग सुरू किया जो था Home Appliances Review पर ,यह ब्लॉग हिन्दी मे था और मैं इसपर कुछ महीने काम किया लेकिन किसी कारण से मैं इसपर लगातार समय नहीं दे पा रहा था |
फिर भी मैं इसपर काम करता रहा मैंने लगभग 15 आर्टिकल उसपर पोस्ट किए थे और उसके बाद इसपर मैंने 2-3 महीने काम नहीं किया क्यूंकी मैं साथ ही साथ शेयर मार्केट भी सिख रहा था और मैंने इस ब्लॉग से तुरंत पैसे कमाने के नजरिए से नहीं सुरू किया था मैं बस Experience लेने के लिए ब्लॉग सुरू किया था की सिख सकू की ब्लॉगिंग मैं सही मे कर सकता हूँ की नहीं |
वेबसाईट क्या होती है ,Domain क्या होता है , Hosting क्या होती है और भी इसमे क्या क्या चीजे होती है ,कैसे सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं ,इसमे किन किन बातों का ध्यान रखना है और कौन सी गलतियों से बचना है ? इन सब चीजों को समझना सुरुवाती दिनों मे बहुत मुस्किल भरा रहा |
लेकिन मैं ऊपर बताए गए ब्लॉग से ब्लॉगिंग सीखने की सुरुवात की और फिर मैंने और भी कई सारे ब्लॉग सुरू किए उनसे भी मुझे बहुत कुछ सीखने मिला आखिरकार मैंने ब्लॉगिंग को समझने के बाद उसमे अपना करिअर बनाने की सोची |
ब्लॉगिंग की पावर
इसी बीच जब मैंने अपने पहले ब्लॉग पर काम करना लगभग 15 आर्टिकल डालने के बाद बंद कर दिया था जब मैंने उसे 3 महीने के बाद खोल तो मेरा दिमाग ही काम करना बंद कर दिया था कुछ मिनट के लिए ,क्यूंकी मैंने 2 से 3 महीने ही ब्लॉग पर काम किया था और उसपर सिर्फ 15 आर्टिकल थे और 2-3 महीने मैंने उसपर काम भी नहीं किया था लेकिन जब मैंने Google Analytic पर अपने वेबसाईट की परफॉरमेंस देखि तो वह पहले ,दिन के गिन चूक के कुछ User ही आते थे लेकिन 3 महीने के बाद उसपर 100 से 200 User Daily आने लगे |
लेकिन तब तक इस ब्लॉग को बंद करने का निर्णय ले चुका था क्यूंकी मैंने इसे सिर्फ सीखने के लिए चालू किया था | मेरे सिर्फ सीखने के लिए सुरू किए गए ब्लॉग पर इतना अच्छा परिणाम मिलने पर मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया और मैंने Seriously एक अच्छा ब्लॉग बनाने की सोची जिसपर मैं हमेशा काम करूंगा और उसे आगे ले जाऊंगा |
शेयर मार्केट की सुरुवात और सिख
जैसे की मैंने बताया था की ब्लॉगिंग सीखने के साथ मैं शेयर मार्केट भी सिख रहा था और साथ ही साथ इन्वेस्ट भी करना सिख रखा था और इन्वेस्ट करना सुरू भी कर दिया था | शेयर मार्केट अपने आप मे एक अलग ही दुनिया है, अगर आपको इससे पैसे कमाने है तो आप बस कुछ चीजों का ध्यान रख कर कमा सकते हैं लेकिन इसमे भी बहुत सारी चीजें होती हैं जिन्हे समझना बहुत जरूरी है अपनी इनवेस्टमेंट सुरू करने से पहले |
मैं शेयर मार्केट मे जो गलती नहीं करनी चाहिए मैंने उन्ही गलतियों से अपनी सुरुवात की और मुझे काफी भारी किमत भी चुकानी पड़ी ,मैंने अपने पोर्ट्फोलीओ का 50-60 प्रतिशत पैसे डूबा दिया | जैसा की सभी फील्ड मे होता है First Learn and Then Earn . जो की मैंने उतने अच्छे नहीं किया ,क्यूंकी ऐसा कोई था नहीं जिससे सीखा जाए लेकिन मेरा सायद अच्छा समय आने वाला था जो मुझे बहुत कुछ सीखाने वाला था |
अचानक से कुछ महीनों बाद Youtube और मार्केट मे शेयर मार्केट के बारे मे काफी बाते होने लगी और खासकर के Youtube पर तो शेयर मार्केट के बारे मे सीखने वालों की लाइन सी लग गई | ऐसा नहीं है की पहले सिखाने वाले नहीं थे, पहले भी थे लेकिन उतनी बेहतर तरीके से नहीं थे |
फिर मैंने न्यूज पेपर ,टीवी ,Youtube ,गूगल ,किताबों से और लोगों से शेयर मार्केट के बारे मे जानकारी लेने लगा और काफी कुछ सीखने मिला और फिर मैंने दुबारा से इनवेस्टमेंट सुरू की इस बार परिणाम अलग थे क्यूंकी मैं इतना तो समझ चुका था की पैसे किस तरह से बनते हैं ? और किस तरह से गवाएं जाते हैं ?
कुछ साल मैं ऐसे ही सिखाता रहा और अभी भी सिख रहा हूँ , मैं इस बात को समझ रहा था की अगर मुझे इतनी समस्या हो सकती है शेयर मार्केट और इनवेस्टमेंट को समझने मे तो ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको इसे समझने मे समस्या हो ही रही होगी और बहुत से लोगों को तो इसके बारे मे पता भी नहीं होगा |
हालाँकि मैं ब्लॉगिंग कर रहा था शेयर मार्केट सीखने के साथ साथ, तो मुझे शेयर मार्केट के ऊपर ब्लॉग बनाने का सुझाव आया क्यूँ ना मेरे जैसे लोगों को जिन्हे शेयर मार्केट और इनवेस्टमेंट के बारे मे सीखना है और शेयर मार्केट या अन्य तरीके से से पैसे कमाने हैं उनकी मदद की जाए ,जितना भी मैंने सीखा है और जो भी मैं सिख रहा हूँ लोगों के साथ अपना अनिभव बाटूँ |
इसलिए मैंने www.ShareMarketMania.com की सुरुवात की |
इस ब्लॉग मे आप शेयर मार्केट,म्यूचूअल फंड ,और इनवेस्टमेंट से जुड़ी जानकारी पा सकेंगे और अपने पैसे को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के बारे मे जानेंगे |
अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आता है तो अपना प्यार कमेन्ट कर के जरूर बताएं और हमे सपोर्ट करने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें ताकी उन्हे भी इसका फायदा मिल सके |
ध्यानवाद आपका इसे पढ़ने के लिए ….