Euro Pratik Sales IPO: इंटीरियर डेकोर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ला रही है पब्लिक इश्यू

यूरो प्रतिक सेल्स IPO 16 सितंबर को बुक बिल्डिंग के जरिए 1,82,71,862 शेयर ऑफर फॉर सेल के माध्यम से NSE और BSE पर लिस्ट होने के लिए मंगलवार से खुलने जा रहा है। तीन दिन चलने वाले इस IPO में आवेदन करने के लिए 18 सितंबर आखिरी दिन निर्धारित किया गया है, जिसकी फेस वैल्यू ₹1 प्रति शेयर तय की गई है।

इस IPO का प्राइस बैंड 235 रुपए से 247 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। हालांकि यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल रहेगा। इसके तहत कंपनी 451.31 करोड़ रुपए मार्केट से जुटाने वाली है। मौजूदा समय में इस कंपनी का P/E रेशियो 33.02 है।

Euro Pratik Sales IPO में कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी 87.97% से घटाकर 70.1% करने वाले हैं, जिनमें मुख्य प्रमोटर Pratik Gunvantraj Singhvi, Jai Gunvantraj Singhvi, Pratik Gunvantraj Singhvi HUF और Jai Gunvantraj Singhvi HUF शामिल हैं।

Euro Pratik Sales IPO कंपनी का परिचय

2010 में स्थापित यूरो प्रतिक सेल्स लिमिटेड सजावटी वॉल पैनल और लैमिनेट्स के कारोबार में भारत की प्रमुख कंपनियों में शामिल है। कंपनी आधुनिक डिज़ाइन्स और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स जैसे Louvres, Chisel और Auris के लिए जानी जाती है।

बढ़ता प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और नेटवर्क

31 मार्च 2025 तक कंपनी 30 से अधिक कैटेगरी और 3,000 डिज़ाइन्स पेश कर चुकी है। पिछले चार सालों में 113 नए कैटलॉग लॉन्च किए गए। कंपनी का नेटवर्क 25 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के 116 शहरों में फैला है, जहां 180 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स काम कर रहे हैं। साथ ही, यह सिंगापुर, यूएई और ऑस्ट्रेलिया समेत छह देशों में एक्सपोर्ट भी करती है।

पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ विकल्प

यूरो प्रतिक के प्रोडक्ट वॉलपेपर, लकड़ी और पेंट के बेहतर विकल्प हैं। ये पैनल और लैमिनेट्स एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, रिसाइकल्ड मटेरियल से बने और हानिकारक मेटल्स से मुक्त हैं। फर्नीचर, वॉल कवरेज और कमर्शियल स्पेस के लिए यह टिकाऊ और स्टाइलिश सॉल्यूशन प्रदान करते हैं |

Euro Pratik Sales IPO 2025 Dates : संभावित तारीख

आईपीओ खुलेगा 16 सितंबर 2025
आईपीओ बंद 18 सितंबर 2025
अलॉटमेंट 19 सितंबर 2025
रिफन्ड 22 सितंबर 2025
शेयर क्रेडिट 22 सितंबर 2025
लिस्टिंग 23 सितंबर 2025

Lot Size

इस IPO की ₹2524.34 करोड़ की मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिए QIB को 50%, NII को 15% और रिटेल निवेशकों को 35% हिस्सा सुरक्षित रखा गया है। प्राइस बैंड मिनमम 235 रुपये से आवेदन एक लॉट 60 शेयर के लिए कर सकते हैं 247 रुपये मैक्समम प्रति शेयर के लिए बोली लगा सकते है |

केटेगरी लॉट शेयर पैसे
रिटेल (मिनमम)160₹14,820
रिटेल (मैक्समम)13780₹1,92,660
S-HNI (मिनमम)14840₹2,07,480
S-HNI (मैक्समम)674,020₹9,92,940
B-HNI (मिनमम)684,080₹10,07,760

Euro Pratik Sales IPO GMP (Grey Market Premium)

इस आईपीओ मे फिलहाल कोई हलचल दिखाई नहीं दे रही है ताज़ा जानकारी के लिए इस वेबसाईट से जुड़े रहे ..

तारीख प्राइसजीएमपी (GMP)%
18 सितंबर 2025 247₹00
17 सितंबर 2025 247₹00
16 सितंबर 2025 247₹00
15 सितंबर 2025 247₹00
14 सितंबर 2025 247₹00

कंपनी का प्रदर्शन

वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 तक यूरो प्रतिक सेल्स लिमिटेड का प्रदर्शन मजबूत रहा। कंपनी की कुल आय (Total Income) ₹291.52 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की ₹230.11 करोड़ से लगभग 27% अधिक है। इसी अवधि में कंपनी मुनाफा (Profit After Tax) ₹76.44 करोड़ तक पहुँच गया, जो 2024 में ₹62.91 करोड़ था।

कंपनी का EBITDA 2025 में ₹110.10 करोड़ रहा, जबकि 2024 में यह ₹89 करोड़ और 2023 में ₹83.63 करोड़ था। नेट वर्थ भी बढ़कर ₹234.49 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष ₹155.73 करोड़ था।

रिज़र्व्स और सरप्लस 2025 में ₹223.88 करोड़ दर्ज किए गए, जबकि 2024 में यह ₹153.75 करोड़ थे। वहीं, कंपनी का कुल उधार (Total Borrowing) केवल ₹2.68 करोड़ रहा, जो इसके लो-डेट बिजनेस मॉडल को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें :Core Integra Consulting Services IPO 2025:सेबी के पास जमा हुए दस्तावेज की पूरी जानकारी

Cotec Healthcare IPO Filing: निवेशकों के लिए बड़ा मौका, जुटेंगे ₹295 करोड़

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं। उनका उद्देश्य है – "सटीक जानकारी, सही समय पर – ताकि आप समझदारी से निवेश कर सकें।"

Leave a Comment