Tata Capital IPO Listing Today: आज शेयर बाजार में 13 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को Tata Capital कंपनी का आईपीओ डेब्यू कर रही है यानि Tata Capital IPO की लिस्टिंग होने जा रही है |
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस IPO को निवेशकों से थोड़ा ठंडा रिस्पॉन्स मिला था। Kejriwal Research and Investment Services के फाउंडर अरुण केजरीवाल का कहना है कि “Tata Capital IPO को ऊंचे वैल्यूएशन की वजह से निवेशकों से सीमित प्रतिक्रिया मिली, और इसका असर लिस्टिंग पर भी देखने को मिल सकता है।”
बात करें Grey Market Premium (GMP) की तो, आज Tata Capital का GMP ₹6 प्रति शेयर चल रहा है — यानी अनलिस्टेड मार्केट में ये शेयर अपने इश्यू प्राइस से ₹6 ज्यादा पर ट्रेड हो रहा है। इसका मतलब है कि शेयर की संभावित लिस्टिंग प्राइस करीब ₹332 प्रति शेयर हो सकती है, जो कि इश्यू प्राइस ₹326 से करीब 2% प्रीमियम पर है।
IPO सब्सक्रिप्शन की बात करें तो, Tata Capital IPO को कुल 1.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। Retail Investors की भागीदारी 1.10 गुना रही,NII (Non-Institutional Investors) की 1.98 गुना जबकि QIB (Qualified Institutional Buyers) से सबसे जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला — 3.42 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ |
कुल मिलाकर, निवेशकों ने इस IPO के लिए 65.12 करोड़ शेयरों की बुकिंग की, जबकि ऑफर में 33.34 करोड़ शेयर उपलब्ध थे।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Tata Capital शेयरों की लिस्टिंग थोड़ी सपाट रह सकती है, यानी बड़ी तेजी की उम्मीद फिलहाल कम है।
याद दिला दें कि ₹15,511.87 करोड़ के इस पब्लिक इश्यू के शेयरों का अलॉटमेंट 9 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को हुआ था, और अब निवेशकों की नजरें आज की लिस्टिंग पर टिकी हैं — देखें, टाटा ग्रुप की यह कंपनी तेजी दिखाती है या हल्की गिरावट के साथ शुरुआत करती है |
भारत की सबसे बड़ी एनबीएफसी कंपनियों में से एक टाटा कैपिटल लिमिटेड का आईपीओ 6 अक्टूबर को खुला था 8 अक्टूबर तक चले इस टाटा कैपिटल आईपीओ ने एंकर इन्वेस्टर्स के द्वारा 4,642 करोड़ रुपए जुटाए थे | इसमें भारत के बड़े इन्वेस्टर्स के रूप में एलआईसी ने 700 करोड़ रुपए, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड ने 175-175 करोड़ रुपए और कोटक म्यूचुअल फंड ने 100 करोड़ रुपए की बड़ी इन्वेस्टमेंट की है।
इन एंकर इन्वेस्टर्स में कई बड़े-बड़े निवेशकों के नाम शामिल हैं, जैसे कई विदेशी निवेशक — मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स और सिटीग्रुप जैसी कंपनियों ने भी इसमें निवेश किया है। इनके साथ अन्य नाम जैसे अमांसा होल्डिंग्स, नोमुरा और गवर्नमेंट पेंशन ग्लोबल फंड जैसे बड़े फंड भी जुड़े हैं।
यह आईपीओ पूरी तरह से बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ था , जिसके तहत टाटा कैपिटल लिमिटेड 15,511.87 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों का समावेश था |
इस ऑफर फॉर सेल में 26.58 करोड़ शेयर शामिल थे, जिनकी कीमत 8,665.87 करोड़ रुपए थी, वहीं फ्रेश इश्यू के ज़रिए 21 करोड़ शेयर यानी 6,846.00 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए हैं |
टाटा कैपिटल आईपीओ इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है। इससे पहले, पिछले साल हुंडई मोटर्स इंडिया ने 27,859 करोड़ रुपए का आईपीओ लाया था।
वहीं, इस आईपीओ के अन्य डिटेल्स की बात करें तो प्राइस बैंड 310 रुपए से 326 रुपए प्रति शेयर तय की गई थी। इसमें मिनिमम एक लॉट के लिए 46 शेयर खरीदने थे, जिनकी कुल कीमत 14,996 रुपए होती थी। वहीं sNII निवेशक 14 लॉट यानी 644 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थे, जिनकी कीमत 2,09,944 रुपए थी, और bNII निवेशक इस आईपीओ में 67 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे , जिसमें उन्हें 10,47,732 रुपए की धनराशि लगानी थी
इस आईपीओ में टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड, जो इस कंपनी की प्रमोटर है और साथ ही सबसे अधिक हिस्सेदारी भी रखती है, की हिस्सेदारी 95.6% से घटकर 85.5% रह जाएगी।
टाटा कैपिटल लिमिटेड कंपनी के बारे में
टाटा कैपिटल लिमिटेड (TCL), टाटा ग्रुप की एक प्रमुख फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है, जो ओमनी-चैनल डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के तहत कार्य करती है। एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) होने के कारण यह कई वित्तीय सेवाएं लोगों, व्यवसायों और बड़ी कंपनियों को प्रदान करती है। इनमें पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन, वर्किंग कैपिटल लोन, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, निवेश सलाह और शेयर बाजार से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं।
31 मार्च 2025 के अनुसार, टाटा कैपिटल का कारोबार छोटे-बड़े बिज़नेस, कंपनियों और सेल्फ-एम्प्लॉयड लोगों तक फैला हुआ है। इसके 1,516 ब्रांच और 1,109 लोकेशन हैं, जो 27 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में मौजूद हैं।
लोन देने के अलावा, कंपनी इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड्स, वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज (HNIs और रिटेल क्लाइंट्स के लिए) और प्राइवेट इक्विटी बिजनेस जैसे नॉन-लेंडिंग सेगमेंट में भी काम करती है।
टाटा कैपिटल अपने IPO से जो पैसा जुटाएगी, वो अपने लोन और बिज़नेस को बढ़ाने में लगाएगी। इस IPO को कोटक महिंद्रा, बीएनपी पारिबा और सिटीग्रुप जैसी बड़ी फाइनेंशियल कंपनियां मैनेज करने, जबकि इसके कागज़ी काम और निवेशकों से जुड़ी प्रक्रिया MUFG Intime India Pvt. Ltd. सौंपी गई थी |
ये भी पढ़ें : SAEL IPO News: Norwegian Fund ने किया $20 Million का निवेश, कंपनी को IPO से पहले बड़ा बूस्ट
Integris Medtech IPO: Sebi के पास फाइल हुए IPO पेपर्स, ₹925 करोड़ की Fresh Issue शामिल