Lenskart IPO: ₹8,000 करोड़ का जबर्दस्त इश्यू जल्द लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल और मार्केट अपडेट

Lenskart IPO Date: ₹8,000 करोड़ का जबर्दस्त इश्यू जल्द लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल और मार्केट की हलचल

आईवियर रिटेलर Lenskart Solutions Ltd. जल्द ही अपना ₹8,000 करोड़ का धमाकेदार IPO लेकर आ रहा है। कंपनी को हाल ही में SEBI से मंजूरी मिल चुकी है और अब यह नवंबर के पहले हफ्ते में अपने इश्यू को लॉन्च करने की तैयारी में है। मार्केट में पहले से ही इस IPO को लेकर जबर्दस्त चर्चा है, क्योंकि यह 2025 का चौथा सबसे बड़ा IPO होगा — Tata Capital, HDB Financial Services और LG Electronics के बाद।

ग्रे मार्केट मे Lenskart शेयर दबदबा

IPO से पहले ही Lenskart के शेयरों की अनलिस्टेड मार्केट में जबर्दस्त डिमांड देखने को मिल रही है। ग्रे मार्केट में Lenskart का प्राइस ₹510 प्रति शेयर तक पहुंच चुका है। इस प्राइस पर कंपनी की वैल्यूएशन लगभग $8-10 बिलियन आँकी जा रही है, जो इसके पिछले $5 बिलियन वैल्यूएशन 2024 से लगभग दोगुनी है। मार्केट सूत्रों के मुताबिक, कंपनी इस ग्रे मार्केट वैल्यूएशन को बनाए रखते हुए भारतीय एक्सचेंजों पर लगभग $8-10 बिलियन के वैल्यूएशन के साथ लिस्ट हो सकती है। निवेशकों की नजर अब इस बड़े IPO पर टिकी है।

IPO का साइज़ और स्ट्रक्चर

Lenskart का कुल ₹8,000 करोड़ का IPO दो हिस्सों में बंटा होगा —₹2,150 करोड़ का फ्रेश इश्यू, और 13.23 करोड़ शेयरों तक का Offer for Sale (OFS), जो मौजूदा प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स द्वारा होगा। OFS में कंपनी के प्रमोटर्स पेयुष बंसल, नेहा बंसल, जैसे अमित चौधरी और सुमीत कापाही के अलावाँ फर्म्स भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगी।

IPO के लिए Kotak Mahindra Capital, Morgan Stanley, Citi, Avendus, और Axis Capital को मुख्य बुक रनिंग मैनेजर के रूप मे कार्यरत रहेंगे |

फंड का उपयोग कहाँ होगा?

कंपनी इस IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने बिजनेस एक्सपैंशन में करेगी —लगभग ₹272.6 करोड़ से FY29 तक 620 नए कंपनी-स्वामित्व वाले स्टोर्स खोले जाएंगे। ₹213.4 करोड़ टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे, खासकर AI-आधारित फुलफिलमेंट और रोबोटिक लेंस लैब को और मजबूत बनाने में। वहीं, ₹320 करोड़ ब्रांड मार्केटिंग और प्रमोशन में निवेश किए जाएंगे |

भारत ही नहीं, दुनिया में भी बढ़ रही है Lenskart की पकड़

Lenskart ने अब अपना व्यापार सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रखा है। कंपनी के पास फिलहाल कुल 2,723 स्टोर हैं — जिनमें 2,067 भारत में और 656 विदेशों में (जापान और यूरोप में अधिग्रहण के जरिए) हैं। कंपनी का 60% राजस्व भारत से आता है, जबकि 40% राजस्व विदेशी बाजारों से आता है, जो इसके ग्लोबल डाइवर्सिफिकेशन को दर्शाता है। Lenskart का लक्ष्य FY26 के अंत तक 450 नए स्टोर जोड़ने का है।

FY25 में Lenskart का प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नेट प्रॉफिट ₹297.3 करोड़, जबकि FY24 में कंपनी को ₹10.2 करोड़ का घाटा हुआ था। रेवेन्यू ₹6,652.5 करोड़ तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 23% की वृद्धि दर्शाता है। पिछले दो वर्षों में कंपनी का CAGR 33% रहा है।

Lenskart IPO Latest News

आईवियर दिग्गज Lenskart ने अपने आने वाले IPO से पहले एक जबर्दस्त इनोवेशन पेश किया है। कंपनी ने B Camera Smartglasses लॉन्च किए हैं, जिनसे अब यूजर्स सीधे UPI पेमेंट कर सकेंगे — वो भी बिना फोन और बिना PIN डाले |

बस अपने स्मार्टग्लासेस से QR कोड स्कैन करें, और पेमेंट फटाफट पूरा हो जाएगा। इस नए फीचर को कंपनी ने मुंबई में हुए Global Fintech Festival 2025 (GFF) के दौरान पेश किया।

Lenskart के ये AI-पावर्ड स्मार्टग्लासेस अब सिर्फ स्टाइलिश नहीं बल्कि पूरी तरह स्मार्ट और डिजिटल भी हैं। इनमें बिल्ट-इन कैमरा और डिजिटल पेमेंट इंटीग्रेशन दिया गया है, जिससे आप वॉइस कमांड से ही पेमेंट कर सकते हैं।

यह डिवाइस NPCI के UPI Circle के साथ मिलकर डेवलप की गई है। कंपनी का कहना है कि अब यूजर्स बिना मोबाइल और बिना मैन्युअल PIN डाले ऑथेंटिकेशन और ट्रांजैक्शन पूरा कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें :

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, बिजनस और निवेशकों से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment