Reliance Jio IPO Launch Date 2026: भारत का सबसे बड़ा IPO ₹52,200 करोड़ जुटाने पर विचार कर रही है.. मुकेश अंबानी ने AGM में की घोषणा

Reliance Jio IPO Launch Date: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी यूनिट Reliance Jio Infocomm Ltd की संभावित लिस्टिंग को लेकर बैंकों के साथ अनौपचारिक बातचीत शुरू कर दी है। यह IPO अगले साल 2026 की पहली छमाही में आने की संभावना है।

AGM में मुकेश अंबानी ने खुद इसकी घोषणा की थी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के अंत तक औपचारिक प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। वहीं, रिलायंस नवंबर में अपने इंवेस्टमेंट बैंकर्स की नियुक्ति कर सकती है।

Reliance Jio IPO Price ,साइज और लॉन्च डेट अभी फाइनल नहीं है और यह बदल सकता है। लेकिन अनुमान है कि रिलायंस जियो की लिस्टिंग से लगभग ₹52,200 करोड़ (करीब 6 अरब डॉलर) जुटाए जा सकते हैं, जो भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO बन सकता है।

रिलायंस ने अब जियो इन्फोकॉम में केवल 5% हिस्सेदारी बेचने के लिए SEBI के साथ अनौपचारिक बातचीत शुरू कर दी है।

अगर यह मंजूरी मिल जाती है, तो यह कदम भारत के सभी IPO रिकॉर्ड तोड़ सकता है और हुंडई मोटर इंडिया के ₹28,000 करोड़ के IPO को भी पीछे छोड़ देगा। जियो का यह IPO अगले साल 2026 की पहली छमाही में लॉन्च होने की संभावना है।

मौजूदा नियमों के तहत, कंपनियों को लिस्टिंग के 3 साल के भीतर कम से कम 25% पब्लिक शेयरहोल्डिंग बनाए रखना जरूरी है। लेकिन ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस ने SEBI को बताया कि मार्केट में इतना बड़ा IPO अब्जॉर्ब करने के लिए पर्याप्त लिक्विडिटी नहीं हो सकती। इसलिए, कंपनी छोटी हिस्सेदारी बेचने की मांग कर रही है ताकि लिस्टिंग आसान हो सके।

SEBI ने भी अपने संशोधित नियमों के तहत बड़ी कंपनियों के लिए पब्लिक फ्लोट को 5% से घटाकर 2.5% कर दिया है। इसका मतलब ये है कि Reliance Jio IPO साइज 52,200 करोड़ रुपये से घटकर करीब 30,000 करोड़ रुपये हो सकता है।

मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि जियो दुनिया की बड़ी कंपनियों जितना वैल्यू क्रिएट कर सकता है। जियो के पास करीब 50 करोड़ कस्टमर्स हैं, जिससे यह भारत का सबसे बड़ा वायरलेस नेटवर्क बनता है।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, जिसे हम सब जियो के नाम से जानते हैं, ने 2016 में अपने कदम रखे और भारत के डिजिटल लैंडस्केप को पूरी तरह बदल दिया। यह देश का सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है और ग्लोबल लेवल पर तीसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम प्लेयर माना जाता है।

जियो ने सस्ते डेटा और कॉलिंग ऑफर्स के जरिए भारती Airtel और Vodafone जैसी दिग्गज कंपनियों को कड़ी टक्कर दी। कंपनी ने 4G सर्विसेज के साथ शुरुआत की और 2022 के अंत तक 5G नेटवर्क लॉन्च कर दिया। अब जियो 6G टेक्नोलॉजी की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

इस IPO से Meta Platforms Inc. और Alphabet Inc. (Google) जैसे इंटरनेशनल निवेशकों को एग्जिट का मौका मिलेगा। ये दोनों कंपनियां 2020 में जियो प्लेटफॉर्म्स में 20 अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर चुकी हैं, जब इस यूनिट का वैल्यूएशन 58 अरब डॉलर था।

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं। उनका उद्देश्य है – "सटीक जानकारी, सही समय पर – ताकि आप समझदारी से निवेश कर सकें।"

Leave a Comment