CAMS Stock Split News: ₹10 के शेयर अब बनेंगे ₹2 के, जानिए पूरी डिटेल
शेयर बाजार से आई एक बड़ी खबर पर आज निवेशकों की नजरें टिकी हुई हैं। Computer Age Management Services (CAMS) के शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली जब कंपनी ने 1:5 के स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी।
इस फैसले के बाद कंपनी के ₹10 वाले एक शेयर को पांच हिस्सों में बांटा जाएगा, यानी अब हर शेयर का फेस वैल्यू ₹2 रह जाएगा।
बोर्ड ने दी मंजूरी — अब सस्ते होंगे CAMS के शेयर
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 अक्टूबर 2025 को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। हालांकि, यह फैसला अभी शेयरधारकों की मंजूरी (shareholder approval) के अधीन है, जो पोस्टल बैलट के जरिए ली जाएगी।
मंजूरी मिलने के बाद कंपनी इस स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट की घोषणा करेगी।
इस कदम का मकसद है — शेयर की liquidity बढ़ाना, निवेशकों की पहुंच आसान बनाना और रिटेल इनवेस्टर्स को आकर्षित करना।
कंपनी का कहना है कि स्टॉक स्प्लिट से शेयर की Affordability बढ़ेगी और मार्केट में Trading volume में तेजी देखने को मिल सकती है।
शेयर में हलचल – ₹3,888 तक पहुंचा दाम
घोषणा के बाद सोमवार को CAMS के शेयरों में हल्की तेजी रही। शेयर ने दिन के दौरान लगभग 1% की बढ़त के साथ ₹3,888 का स्तर छुआ। हालांकि बाद में हल्की गिरावट आई और शेयर ₹3,849 प्रति शेयर पर ट्रेड करता नजर आया।
कंपनी का Market capitalization लगभग ₹19,036 करोड़ है। पिछले एक महीने में शेयर में करीब 0.30% की गिरावट, जबकि छह महीने में 0.40% की हल्की बढ़त दर्ज की गई है। साल 2025 में अब तक शेयर में 24% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
1:5 स्टॉक स्प्लिट का मतलब क्या है?
अगर आपके पास CAMS का 1 शेयर ₹10 फेस वैल्यू का है,तो स्प्लिट के बाद आपको 5 शेयर ₹2 फेस वैल्यू के मिलेंगे।
यानि, आपके कुल शेयरों की संख्या पांच गुना बढ़ जाएगी, लेकिन कुल निवेश राशि वही रहेगी।
इस स्टॉक सब-डिवीजन के बाद: Authorized Capital रहेगा ₹51.25 करोड़,लेकिन शेयरों की संख्या बढ़कर 5.12 करोड़ से 25.62 करोड़ शेयर हो जाएगी।
कंपनी का Paid-up capital ₹49.53 करोड़ रहेगा, जबकि शेयरों की संख्या बढ़कर 4.95 करोड़ से 24.76 करोड़ शेयर तक जाएगी।
CAMS के प्रदर्शन पर एक नजर
CAMS का शेयर पिछले साल ₹5,367.50 के 52-सप्ताह के ऊपरी स्तर तक गया था, जबकि ₹3,031.05 इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर रहा।कंपनी भारत की एक प्रमुख financial infrastructure & services provider है, जो Mutual funds के लिए Registrar और Transfer agent का काम करती है।
ये भी पढ़ें :