IPO से पहले Emmvee Photovoltaic ने जुटाए ₹1,304 करोड़ Anchor Investors से

Emmvee Photovoltaic IPO News: Emmvee Photovoltaic Power Ltd ने अपने आईपीओ (IPO) के ज़रिए कुल ₹2,900 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है। इसमें ₹2,143.86 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹756.14 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल अपने और अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के कर्ज़ चुकाने के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। मौजूदा वैल्यूएशन के हिसाब से Emmvee Photovoltaic Power Ltd की मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹15,000 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है।

वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में कंपनी ने ₹1,042.22 करोड़ का रेवेन्यू और ₹187.68 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू ₹2,360.33 करोड़ रहा, लेकिन इस दौरान उसे ₹369.01 करोड़ का नेट लॉस हुआ।

आईपीओ लॉन्च से पहले कंपनी ने 55 एंकर निवेशकों से ₹1,304 करोड़ जुटाए हैं। इसके तहत 6.01 करोड़ इक्विटी शेयर ₹217 प्रति शेयर की दर से आवंटित किए गए। इन निवेशकों में भारत और विदेश के कई बड़े नाम शामिल हैं – जैसे ICICI Prudential Mutual Fund, Kotak Mahindra Mutual Fund, Tata Mutual Fund, Aditya Birla Sun Life Mutual Fund, HDFC Mutual Fund, Abu Dhabi Investment Authority, Amundi Funds, BNP Paribas Funds, Goldman Sachs, Morgan Stanley और Nomura Singapore Ltd।

एंकर बुक में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, Ashoka WhiteOak, Prudential Hong Kong, Eastspring Investments, Societe Generale और Citigroup जैसे कई अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशक भी शामिल रहे।

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment