Eastman Auto and Power IPO: कंपनी 2,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में, EV बैटरी सेगमेंट में 50% मार्केट शेयर!

भारत के Energy Transition और पावर-इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की तेजी से बढ़ती कंपनी Eastman Auto and Power (EAPL) ने गुरुवार को बड़ा कदम उठाया। कंपनी ने SEBI के साथ Confidential IPO पेपर्स दाखिल किए हैं और इसकी नजर ₹1,800–2,000 करोड़ जुटाने पर है।

IPO से जुड़े जानकार के अनुसार, इस ऑफरिंग को मैनेज करने के लिए EAPL ने Axis Capital,JM Financial और Motilal Oswal तीन बड़े इन्वेस्टमेंट बैंकर को नियुक्त किया है |

Eastman Auto and Power IPO में Fresh Issue और Offer for Sale (OFS) दोनों हिस्सा लेंगे इसका मतलब है की कंपनी नई पूंजी भी जुटाएगी और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी का हिस्सा भी बेचेंगे |

बैटरी, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर में मजबूत पकड़

2000 में JRS Eastman Group के हिस्से के रूप में स्थापित EAPL आज Energy Transition सेगमेंट की प्रमुख कंपनियों में से एक है। इसका बिजनस बैटरी स्टोरेज,पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर टेक्नोलॉजीज जैसे क्षेत्रों मे फ़ैला हुआ है |

कंपनी के पास मजबूत 2,500 सर्विस पार्टनर्स और1,200 डिस्ट्रीब्यूटर्स नेटवर्क मौजूद है |

EAPL की सप्लाई पहुंच भी देश भर मे उच्च लेवल पर है,कंपनी देश भर में 400 से अधिक इलेक्ट्रिक तीन-व्हीलर (E3W) OEMs को बैटरियाँ सप्लाई करती है। कंपनी के भारत में 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और 50+ देशों में बैटरी एक्सपोर्ट की क्षमता है |

यह क्षमता इसे भारतीय EV बैटरी और ऊर्जा समाधान उद्योग का एक प्रमुख खिलाड़ी बनाती है।

Eastman Auto and Power की तेज़ ग्रोथ और मजबूत मार्केट शेयर

Eastman Auto and Power का प्रदर्शन पिछले वर्षों में शानदार रहा है , FY25 रेविन्यू ₹4,228 करोड़ और FY23 से FY25 CAGR वृद्धि 28% की रही है |

2025 के आंकड़ों के अनुसाएर E3W बैटरी मार्केट शेयर मे Eastman Auto and Power का 50% की हिस्सेदारी है जो की अपने आप मे बहुत बड़ी उपलब्धि है |

कंपनी की इन-हाउस R&D टीम में 200+ प्रोफेशनल्स कार्यरत है ,कंपनी के पास 5 पेटेंट और 47 डिजाइन रजिस्ट्रेशन मौजूद है |

EV और EV बैटरी बाजार में बड़ा अवसर

भारत का EV बाजार तेजी से विस्तार कर रहा है अनुमान है की 2024 मे $2.36 बिलियन का मार्केट है जो की अगले 9-10 साल 2033 तक $164.42 बिलियन तक 57% की दर से पहुँच सकता है |

इसी तरह, EV बैटरी बाजार का मार्केट भी 2033 तक $13.89 बिलियन पहुँचने की उम्मीद जताई जा रही है | ऐसे माहौल में EAPL जैसे कंपनियों के लिए विकास के अवसर कई गुना बढ़ जाते हैं।

ये भी पढ़ें :-

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment