CORONA Remedies IPO की लिस्टिंग 15 दिसम्बर को एनएसई और बीएसई पर 38% की तगड़ी लिस्टिंग गेन के साथ भारतीय बाजार मे अपनी सुरुआत की ,इसकी लिस्टिंग के चर्चे खत्म हुए ही थे, की इस कंपनी मे एक बड़े घरेलू निवेशक के द्वारा निवेश किया गया है |
इस खबर के बाद इस हेल्थकेयर सेक्टर के कंपनी के शेयर आज 0.19% की मामूली से बढ़त के साथ 1441.10 प्राइस पर बंद हुआ , वजह रही यह बड़ी Bulk Deal, जिसमें Invesco Mutual Fund ने 16.68 लाख शेयर की खरीदारी की।
मार्केट कैप करीब ₹8,851 करोड़ वाली CORONA Remedies में Invesco Mutual Fund ने करीब 2.7% हिस्सेदारी खरीदी है। इस डील की कुल वैल्यू लगभग ₹241.55 करोड़ रही है।
CORONA Remedies Bulk Deal के तहत 7 लाख शेयर ₹1,434.20 के भाव पर और 9.68 लाख शेयर ₹1,457.42 के भाव पर खरीदे गए। इस बड़ी खरीदारी के बाद स्टॉक में छोटी लेकिन पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिली |
CORONA Remedies मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
इस कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी भरोसा जगाने वाला रहा है। FY25 में रेवेन्यू 17% बढ़कर ₹1,196 करोड़ रहा ,नेट प्रॉफिट में 66% की छलांग से बढ़कर ₹149 करोड़ रहा है |
इसी दमदार ग्रोथ की वजह से CORONA Remedies आज भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली फार्मा कंपनियों में शामिल हो चुकी है और घरेलू बिक्री के मामले में टॉप 30 कंपनियों में दूसरे स्थान पर है।
IPO से लेकर आज तक मजबूत सफर
कोरोनो रेमेडीज ने हाल ही में शेयर बाजार में कदम रखा है, कंपनी का IPO 8 दिसंबर 2025 को खुला इश्यू प्राइस ₹1,062 पर ,इसकी लिस्टिंग BSE पर ₹1,470 पर हुआ और 38% का लिस्टिंग गेन भी प्राप्त हुआ था |
कोरोनो रेमेडीज आईपीओ ₹655.37 करोड़ के साथ मार्केट मे आया था और कंपनी ने 05 दिसम्बर को ₹194.86 करोड़ एंकर निवेशकों से जुटाए थे।
कंपनी की स्थापना अगस्त 2004 में हुई थी और आज इसके पोर्टफोलियो मे 71 ब्रांड्स मौजूद है,जिसमे Women’s healthcare, cardio-diabeto, pain management, urology जैसे सेगमेंट्स में मौजूदगी 22 राज्यों में 2,671 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ मजबूत नेटवर्क फैला हुआ है |
ये भी पढ़ें :-
