Ola Electric Bulk Deal News: Uber और Rapido को टक्कर देने वाली भारत मे मशहूर Ola Electric मे बड़ी बल्क डील के जरिए कंपनी के फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेच दिया है।
यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए सामने आई है ,यह बल्क डील ऐसे समय मे हुई है जहा मार्केट मे कुछ समय से कई सारी डील हुई है जिसमे CORONA Remedies और Kaynes Technology Bulk Deal जैसे बड़े नाम शामिल है |
₹92 करोड़ की बल्क डील, 2% हिस्सेदारी की बिक्री
एक्सचेंज डिस्क्लोजर के मुताबिक, भाविश अग्रवाल ने 16 दिसंबर 2025 को Ola Electric के 2,62,56,748 शेयर बेचे। यह उनकी कुल हिस्सेदारी का करीब 2% हिस्सा है।
यह डील ₹34.99 प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिसकी कुल वैल्यू लगभग ₹92 करोड़ रही। इस डील के समय Ola Electric का मार्केट कैप करीब ₹15,217 करोड़ था।
शेयर गिरवी रखने और हिस्सेदारी का पूरा गणित
इस महीने की शुरुआत में भाविश अग्रवाल ने अपनी कुछ हिस्सेदारी गिरवी भी रखी थी। एक्सचेंज रिकॉर्ड के अनुसार, 5 दिसंबर को 3.04% हिस्सेदारी गिरवी रखी गई थी, जिससे कुल गिरवी शेयर 13.3% तक पहुंच गए थे।
हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि यह बिक्री एक बार की पर्सनल मोनेटाइजेशन थी। इसका मकसद ₹260 करोड़ के प्रमोटर-लेवल लोन को पूरी तरह चुकाना था। इस बिक्री के बाद 3.93% गिरवी शेयर पूरी तरह रिलीज कर दिए जाएंगे, जिससे शेयर पर बना दबाव खत्म हो जाएगा।
शेयरहोल्डिंग और शेयर प्राइस का हाल
BSE के आंकड़ों के मुताबिक,सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के अंत तक भाविश अग्रवाल के पास Ola Electric के 30.02% शेयर थे, यानी 1.32 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर थे तो वहीं कुल प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 36.78% रही थी।
इस कंपनी मे पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी की 58.35% हिस्सेदारी है। शेयर प्राइस की बात करें तो Ola Electric का शेयर 17 दिसंबर 2024 को ₹100.40 के 52-वीक हाई पर था जबकि 9 दिसंबर 2025 को ₹33.17 के 52-वीक लो पर पहुंचा था |
नतीजे कमजोर, लेकिन घाटा हुआ कम
कंपनी के ताजा वित्तीय नतीजे भी चर्चा में हैं। सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में Ola Electric की नेट सेल्स ₹690 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर करीब 43% कम है।
हालांकि राहत की बात यह रही कि घाटा कुछ कम हुआ। इस तिमाही में कंपनी का नेट लॉस ₹418 करोड़ रहा जबकि पिछले साल इसी तिमाही में घाटा ₹495 करोड़ था।
