Canara Robeco AMC Interim Dividend: ₹1.50 प्रति शेयर डिविडेंड, 22 दिसंबर रिकॉर्ड डेट शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ी खबर

Canara Robeco AMC Interim Dividend News: बिना काम किए पैसे जेब मे आए ऐसी चाह रखने वालों के लिए Canara Robeco Dividend के रूप मे खुश खबर लेकर आया है। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसे बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है।

यही आप भी इस डिविडेन्ड का फायदा उठाना चाहते है तो कंपनी के मुताबिक, 16 दिसंबर 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में ₹1.50 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई इसका मतलब है की हर एक शेयर पर ₹1.50 मिलेंगे |

यह डिविडेंड शेयर के ₹10 फेस वैल्यू पर 15% के बराबर है। इस फैसले की जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए मंगलवार को दी।

रिकॉर्ड डेट और पात्रता की पूरी जानकारी

Canara Robeco ने Dividend के लिए 22 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यदि आपके या निवेशकों के नाम 22 दिसंबर 2025 को कारोबार बंद होने तक कंपनी के Register of Members या डिपॉजिटरी रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, तो आप और इसके शेयरहोल्डर्स इस अंतरिम डिविडेंड के हकदार होंगे।

सीधे शब्दों में कहें तो, रिकॉर्ड डेट तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

Canara Robeco Mutual Fund का प्रोफाइल

Canara Robeco Mutual Fund एक जॉइंट वेंचर है,भारत का प्रमुख सरकारी Canara Bank और Robeco Group N.V. जो की एक ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट कंपनी है |

Robeco Group N.V. की स्थापना 1929 में हुई थी और यह पहले Rabobank के एसेट मैनेजमेंट के लिए काम करता था।

BSE पर Canara Robeco Asset Management Company का शेयर आज 11:36 बजे 17 दिसम्बर को ₹288.70 (1.37%) गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था ,जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस ₹291.95 था।

ये भी पढ़ें :-

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment