रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बड़ी डील । Inox Clean Energy Ltd ने Vibrant Energy के 1337 मेगावॉट पावर का अधिग्रहण किया
Inox Clean Energy Vibrant Energy Acquisition News: रविवार को Inox Clean Energy Ltd ने Vibrant Energy के अधिग्रहण के लिए ऑस्ट्रेलिया स्थित Macquarie Corporate Holdings Pty Ltd और अन्य शेयरधारकों के साथ मिलकर अंतिम समझौतों पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।
इस डील के तहत Inox Clean Energy, Vibrant Energy के कुल 1337 मेगावॉट के पावर पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करेगी, जिसमें से 800 मेगावॉट की क्षमता पहले से ही चालू है।
कंपनी ने इस डील की कीमत की आधिकारिक जानकारी अभी तक साझा नहीं की है, लेकिन इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस सौदे की कीमत करीब ₹5,000 करोड़ होने की संभावना जताई जा रही है।
कंपनी के पास बड़े कॉर्पोरेट और इंडस्ट्रियल (C&I) ग्राहकों के साथ औसतन 20 साल की अवधि के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA), यानी बिजली खरीद समझौते मौजूद हैं, जिनमें विश्व स्तर की कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
इस अधिग्रहण को लेकर रविवार को INOXGFL Group के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवांश जैन ने बयान में कहा कि यह डील Inox Clean Energy को वित्त वर्ष 2028 तक 10 गीगावॉट की क्षमता के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी।
90 साल से ज्यादा की विरासत वाले INOXGFL Group की मौजूदगी 16 से अधिक देशों में है और इसके साथ 6,400 से ज्यादा कर्मचारी जुड़े हुए हैं।
INOXGFL Group का बिजनेस मुख्य रूप से दो हिस्सों में फैला हुआ है, जिसमें केमिकल्स और रिन्यूएबल एनर्जी का निर्माण शामिल है।
Vibrant Energy के बारे में
Vibrant Energy कंपनी का मुख्यालय सिंगापुर और हैदराबाद में स्थित है। Vibrant के पास 1.9 गीगावॉट से ज्यादा की एक्टिव एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM), मतलब इतना काम उनके पास मौजूद है।
यह कंपनी विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में दुनिया के कुछ बड़े ब्रांड्स को ग्रीन एनर्जी उपलब्ध कराती है और एक स्थायी भविष्य की दिशा में काम कर रही है।
Vibrant Energy का बिजनेस भारत के कई राज्यों में फैला हुआ है, जिनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे बड़े राज्य शामिल हैं।
फिलहाल Vibrant Energy 474 मेगावॉट का विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट यानि की एक ही जगह धूप और हवा दोनों से बिजली बनाने वाला प्लांट तैयार कर रही है, जो भारत में किसी बड़ी कंपनी के लिए बनने वाले सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक होगा।
कंपनी की पैन-इंडिया ग्रीन पावर डिलीवरी (पर्यावरण अनुकूल स्रोतों जैसे सौर या पवन ऊर्जा से उत्पादित बिजली) क्षमता के चलते अब तक 4.16 करोड़ से ज्यादा पेड़ बचाये है, जबकि करीब 8.62 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को रोका है।
ये भी पढ़ें
