मुंबई के रियल एस्टेट सेक्टर से बड़ी खबर Keystone Realtors अगले महीने बांद्रा में ₹3,000 करोड़ की वैल्यू वाला एक सुपर लग्ज़री हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च की तैयारी मे
Keystone Realtors Bandra Project News: मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी Keystone Realtors अगले महीने मुंबई में करीब ₹3,000 करोड़ की वैल्यू वाला एक नया सुपर लग्ज़री हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है।
यह प्रोजेक्ट मुंबई के प्रमुख इलाकों में से एक बांद्रा (बैंडस्टैंड) क्षेत्र में विकसित किया जाएगा और इसे कंपनी अपने मशहूर Rustomjee ब्रांड के तहत पेश करेगी।
इस प्रोजेक्ट की अनुमानित ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) करीब ₹3,000 करोड़ बताई जा रही है। कंपनी का मानना है कि मौजूदा समय में लग्ज़री और प्रीमियम हाउसिंग की मांग काफी मजबूत बनी हुई है, जिसका सीधा फायदा इस प्रोजेक्ट को मिलेगा।
PTI को दिए एक इंटरव्यू में Keystone Realtors के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Boman Irani ने कहा कि कंपनी हाउसिंग डिमांड को लेकर बेहद सकारात्मक है और उसे चालू वित्त वर्ष में ₹4,000 करोड़ के सेल्स बुकिंग टारगेट को आसानी से हासिल करने का भरोसा है।
कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो Keystone Realtors ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में ₹1,839 करोड़ की प्रॉपर्टी बिक्री दर्ज की है, जो सालाना आधार पर करीब 40 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है। यह आंकड़ा कंपनी के मजबूत बिजनेस मोमेंटम और खरीदारों के बढ़ते भरोसे को दिखाता है।
आगे की योजना के तहत Keystone Realtors इस वित्त वर्ष में और भी नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने कुल मिलाकर करीब ₹7,000 करोड़ की GDV वाले प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने का गाइडेंस दिया है।
इन परियोजनाओं के निर्माण पर कंपनी लगभग ₹950 करोड़ खर्च करेगी, ताकि समय पर डिलीवरी सुनिश्चित की जा सके।
कुल मिलाकर, बांद्रा में आने वाला यह सुपर लग्ज़री हाउसिंग प्रोजेक्ट Keystone Realtors के ग्रोथ प्लान का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिससे कंपनी मुंबई के प्रीमियम रियल एस्टेट मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी में है।
