ArcelorMittal Renewable Energy Projects: भारत में 1 GW के तीन ग्रीन प्रोजेक्ट्स का ऐलान,₹8,000 करोड़ से ज्यादा का प्रोजेक्ट

 ArcelorMittal ने भारत में 1 गीगावॉट क्षमता वाले तीन नए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया। महाराष्ट्र,गुजरात और राजस्थान मे लगेगा प्लांट 

सोमवार को ArcelorMittal ने भारत में तीन नए रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है। इन प्रोजेक्ट्स की कुल सोलर सिस्टम की घोषित उत्पादन क्षमता और विंड क्षमता 1 गीगावॉट होगी।

इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के बाद ArcelorMittal की भारत में रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता दोगुनी होकर 2 गीगावॉट हो जाएगी। कंपनी इन ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में करीब 900 मिलियन डॉलर यानि लगभग 8,069 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

वहीं, इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर कंपनी की विश्व स्तर पर कुल रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता 3.3 गीगावॉट हो जाएगी।

इन ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स से पैदा होने वाली बिजली गुजरात मे स्थित स्टील निर्माता AMNS India को सप्लाई की जाएगी। AMNS India, लक्ज़मबर्ग स्थित ArcelorMittal और जापान की Nippon Steel की 60:40 की हिस्सेदारी वाली कंपनी है।

ArcelorMittal Renewable Energy Projects के बारे मे

इन प्रोजेक्ट्स के तहत महाराष्ट्र के अमरावती में 36 मेगावॉट का सोलर प्रोडक्शन यूनिट स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, राजस्थान के बीकानेर में 400 मेगावॉट का सोलर और 500 मेगावॉट-घंटा की बैटरी एनर्जी स्टोरेज वाला प्रोजेक्ट लगाया जाएगा।

इसके साथ ही ArcelorMittal ने गुजरात के बच्छाऊ में 250 मेगावॉट विंड, 300 मेगावॉट सोलर और 300 मेगावॉट-घंटा की इंटीग्रेटेड बैटरी स्टोरेज क्षमता वाले प्रोजेक्ट का भी ऐलान किया है।

कंपनी फिलहाल ब्राज़ील और अर्जेंटीना में भी भागीदारी मे रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है।

इस मौके पर ArcelorMittal के सीईओ Aditya Mittal ने कहा, “इन नए प्रोजेक्ट्स के साथ हम भारत में अपनी रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को दोगुना कर रहे हैं।

इससे हमारे भारतीय स्टील निर्माण ऑपरेशंस को क्लीन एनर्जी की सुरक्षित आपूर्ति मिलेगी और क्लीन पावर में हमारी वैश्विक मौजूदगी भी मजबूत होगी।”

ये भी पढ़ें

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment