Samsung India IPO: फिलहाल IPO नहीं लाएगी कंपनी, CEO ने किया साफ, AI और Manufacturing पर फोकस

Samsung India IPO को लेकर स्थिति साफ हो गई है। कंपनी ने फिलहाल IPO से इनकार करते हुए AI, PLI और Manufacturing Expansion पर फोकस बढ़ाने का फैसला किया है।

Samsung Electronics ने साफ़ किया है कि अभी भारत में IPO लाने का कोई प्लान नहीं है। फिलहाल कंपनी AI integration, Manufacturing बढ़ाने और Consumer Finance Business (ऐसा बिज़नेस जिसमें कंपनी आम ग्राहकों को आसान कर्ज़ और EMI की सुविधा देती है) को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है।

यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब Hyundai Motor India और LG Electronics जैसी दक्षिण कोरियाई कंपनियाँ भारत के शेयर बाज़ार से पैसा जुटा चुकी हैं और यहाँ अपनी मौजूदगी और मजबूत कर रही हैं।

Samsung की रणनीति भारत जैसे अहम बढ़ती मार्केट में बिजनस बढ़ाने और लंबे समय के लिए मौजूदगी मजबूत करने की है।

कंपनी ने क्या कहा?

PTI को दिए एक इंटरव्यू में JB Park, President और CEO, Samsung Southwest Asia ने कहा कि Samsung भारत में अपनी मैन्यफैक्चरिंग को और मजबूत करना चाहती है।

Samsung Electronics ने बताया कि उसने सरकार की PLI Scheme के तहत Mobile Phone Displays बनाने के लिए आवेदन किया है। IPO को लेकर पूछने पर JB Park ने साफ कहा कि अभी IPO लाने की कोई योजना नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि Samsung अपनी इन्टरेस्ट फ्री फाइनैन्स स्कीम को अब Home Appliances तक बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक, Samsung Finance+ (EMI scheme) के ज़रिए 40% से ज़्यादा Smartphones बेचे जा चुके हैं।

आगे क्या प्लान है?

Samsung भारत में अपने मैन्यफैक्चरिंग को और विस्तार देने पर काम कर रही है और इसके लिए PLI Scheme के तहत आवेदन किया गया है।

फंड की जरूरत को पूरा करने के लिए कंपनी के पास IPO के अलावा भी कई विकल्प हैं और इसके अलावा, Samsung के भविष्य के प्रोडक्ट में Artificial Intelligence (AI) की बड़ी भूमिका रहने वाली है।

कंपनी अगले महीने होने वाले CES 2026 (दुनिया का बड़ा Technology Event है, जहाँ कंपनियाँ अपने नए Gadgets और Future Technology दिखाती हैं) में अपने कई AI से जुड़े नए प्रोडक्ट दिखाने वाली है, जैसे Air Dresser, Laundry Combo, WindFree Pro Air Conditioner और Jet Bot Steam Ultra robot Vacuum।

इन प्रोडक्ट में AI Technology और बेहतर Hardware जोड़ा गया है, ताकि कपड़ों की अच्छी देखभाल, स्मार्ट तरीके से टेम्परचर कंट्रोल,और बिना झंझट की सफ़ाई मिल सके।

ये भी पढ़ें :-

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment