Horizon Industrial Parks IPO Funding | कंपनी ₹2,600 करोड़ का IPO लाकर logistics और industrial infrastructure विस्तार पर दांव लगाने जा रही है।
Horizon Industrial Parks, जिसे Blackstone का समर्थन प्राप्त है, ने ₹2,600 करोड़ के IPO के लिए SEBI के पास अपने शुरुआती दस्तावेज़ जमा कर दिए हैं।
यह IPO पूरी तरह फ्रेश इशू यानि की नए शेयर जारी होंगे, यानी इसमें Offer for Sale (OFS) शामिल नहीं किया गया है।
Pre-IPO राउन्ड में ₹1,650 करोड़ पहले ही जुटाए
कंपनी ने बताया कि वह Pre-IPO राउन्ड के तहत पहले ही करीब $200 Million (लगभग ₹1,650 करोड़) जुटा चुकी है।
इस फन्डिंग राउन्ड में कई बड़े निवेशक शामिल रहे हैं, जिनमें :
- 360 ONE (Wealth Management Platform)
- SBI Life Insurance
- SBI
- Radhakishan Damani
- EAAA
- DSP Investments
जैसे नाम शामिल हैं।
Pre-IPO राउन्ड को मिलाकर Horizon Industrial Parks कुल मिलाकर ₹4,250 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।
हाल के वर्षों में सेक्टर में जुलाई 2025 में TVS Logistics ने ₹1,300 करोड़ बड़ी फंडिंग जुटाई और वहीं 2024 में NDR Group ने ₹880 करोड़ जुटाए थे |
यह दिखाता है कि इन्डस्ट्रीअल और Logistics Infrastructure सेक्टर में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है।
IPO से जुटाए गए पैसे का उपयोग कहां होगा?
IPO से मिलने वाली पैसे मे से करीब ₹2,250 करोड़ का उपयोग कंपनी और उसकी सहायक कंपनीयों के उधार को चुकाने में किया जाएगा इसके अलावाँ बचे हुई पैसे का इस्तेमाल General Corporate Purposes के लिए किया जाएगा
कंपनी क्या करती है?
Horizon Industrial Parks खुद को भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ी से बढ़ता इन्डस्ट्रीअल और Logistics Infrastructure Developer बताती है |
कंपनी ने सिर्फ 5 वर्षों में Pan-India यानि पूरे भारत मे अपने पैर फैल लिए है और आज यह Manufacturing,E-commerceऔर 3PL कंपनियों के लिए एक अहम सप्लाइ चैन की अहम भूमिका निभाते है |
Horizon Industrial Parks के पास करीब 60 million square feet का Warehouse की जगह है और यह 100 से ज़्यादा ग्राहकों को Industrial और Logistics Infrastructure की सेवाएँ दे रही है।
Horizon कंपनी बड़े पैमाने पर वेयरहाउस और इंडस्ट्रियल जगहें बनाकर कंपनियों को किराये पर देती है।
क्या हाल है कंपनी का
Horizon Industrial Parks ने हाल के वर्षों में अपने घाटे को कम किया है। FY25 में घाटा ₹131 करोड़ रहा जो की FY24 में यही नुकसान ₹140 करोड़ था |
वहीं कंपनी की कमाई FY25 में बढ़कर ₹359.3 करोड़ हो गई है जबकि पिछले वर्ष यह ₹233.6 करोड़ थी |
इसका साफ मतलब है की रेविन्यू में साफ़ तौर पर मज़बूत ग्रोथ देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें :-
