Neolite ZKW Lightings IPO: LG Electronics समर्थन वाली कंपनी ₹600 करोड़ जुटाएगी, SEBI में DRHP फाइल, Growth पर फोकस

Neolite ZKW Lightings IPO अपडेट। LG Electronics-backed यह कंपनी ₹600 करोड़ का IPO लाकर Expansion और Growth पर दांव लगाने जा रही है।

Neolite ZKW Lightings, जिसे LG Electronics की सहायक कंपनी ZKW Group GmbH का समर्थन प्राप्त है, उसने ₹600 करोड़ के IPO के लिए Securities and Exchange Board of India (SEBI) के पास अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिए हैं। कंपनी ने 29 दिसंबर को SEBI में IPO के लिए आवेदन किया है।

इस Neolite ZKW Lightings IPO मे कुल ₹600 करोड़ की बोली लगेगी, जिसमें ₹400 करोड़ के नए शेयर और ₹200 करोड़ का Offer for Sale (OFS) यानि मौजूद निवेशकों के द्वारा बेचा जाएगा |

इसके अलावा, कंपनी Pre-IPO राउन्ड के तहत ₹75 करोड़ तक जुटाने पर भी विचार कर रही है।

इस IPO के लिए Anand Rathi Advisors और Systematix Corporate Services को मुख्य बैंकर्स के रूप मे शामिल किया गया है जबकि KFin Technologies को Registrar के रूप मे नियुक्त किया गया है।

IPO से जुटाए गए पैसे का उपयोग कहां होगा?

कंपनी ने बताया है कि IPO से मिलने वाले पैसे का उपयोग ग्रोथ और कंपनी विस्तार से जुड़े कार्यों में किया जाएगा जिसमे से Tamil Nadu के Kancheepuram में नई फैक्ट्री के लिए ₹152.51 करोड़ |

Bahadurgarh (Haryana) स्थित Unit-1 में प्लांट और मशीनों की खरीदारी, नए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम जोड़ना और पुराने को मॉडर्न बनाना के लिए ₹79.08 करोड़ |

तो वहीं IPO से मिलने वाले पैसों में से ₹65 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज़ चुकाने ,इसके अलावा बाकी बची राशि कंपनी रोज़मर्रा के खर्च और अन्य ज़रूरी कामों में लगाएगी।

IPO से पहले कंपनी में Rajesh Jain की 67.22%, ZKW Group GmbH की 26.00% और Pramod Plastic Industries Pvt. Ltd. की 6.78% हिस्सेदारी है |

कंपनी के बारे में

Neolite ZKW Lightings काफी पुरानी कंपनी है 1992 से Commercial Vehicle Lighting क्षेत्र (Commercial Vehicle Lighting का मतलब है व्यावसायिक गाड़ियों (जैसे ट्रक, बस, टेम्पो) में लगने वाली Lights) मे है और अपनी पकड़ बनाए हुए है इसका हेड ऑफिस नई दिल्ली में स्थित है।

यह कंपनी:

  • Passenger Vehicles (PVs)
  • Commercial Vehicles (CVs)
  • Off-road vehicles
  • Three-wheelers
  • Two-wheelers

के लिए Automotive Lighting systems का निर्माण और पूरी दुनिया मे सप्लाइ करती है।

कंपनी का ZKW Group GmbH के साथ बिजनस समझौते के तौर पर 2018 में LG Electronics की सहायक कंपनी बनी थी। CRISIL की रिपोर्ट के अनुसार FY2025 मे,Neolite के पास भारत के Commercial Vehicle Lighting क्षेत्र में 34.43% मार्केट शेयर है |

इस वजह से कंपनी एक प्रमुख राष्ट्रीय कंपनी Automotive Lighting Components की प्रमुख एक्सपोर्टर मानी जाती है।

Neolite के प्रमुख ग्राहक में कई बड़े नाम शामिल हैं, जैसे Tata Motors,VE Commercial Vehicles,Daimler India,JSW MG Motor India,Piaggio और JCB |

वित्तीय प्रदर्शन मे 177.2% की बढ़ोतरी

Neolite ZKW Lightings का वित्तीय प्रदर्शन FY25 में ₹52.8 करोड़ का प्रॉफ़िट रहा था जो की ,FY24 के ₹19 करोड़ के मुकाबले 177.2% ज्यादा है |

FY25 में कुल कमाई ₹512 करोड़ रही जबकि ,FY24 के ₹403 करोड़ से 27% की बढ़त दर्ज की है |

जून 2025 तिमाही में मुनाफा ₹22.2 करोड़ रहा था ,इसके अलावा कंपनी का Gross Profit Margin FY 2023 में 37.8% से बढ़कर FY 2025 में 49.2% हो गया है।

ये भी पढ़ें :-

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment