Captain Fresh IPO: Confidential IPO Papers क्यों वापस लिए गए? Refile कब होगा? जानिए आगे का प्लान

Captain Fresh IPO News। कंपनी ने Regulatory Delays के चलते अपने Confidential IPO Papers फिलहाल वापस ले लिए हैं।

Captain Fresh ने अपने Confidential IPO पेपर फिलहाल वापस ले लिए हैं। कंपनी के Co-Founder Utham Gowda ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि Regulatory Approvals यानि कुछ सरकारी/नियमों से जुड़ी देरी के कारण शेयर बाज़ार में लिस्ट होने का काम थोड़े समय के लिए टाल दिया गया है।

Captain Fresh की मुख्य कंपनी Infifresh Foods Limited ने 24 दिसंबर को अपने IPO पेपर वापस ले लिए हैं।
यह IPO अगस्त में गोपनीय रास्ते के ज़रिए दाखिल किया गया था और इसका साइज़ करीब $400 million (लगभग ₹3,300–3,400 करोड़) बताया जा रहा था।

IPO Papers क्यों Withdraw किए गए?

Inc42 से बातचीत में Utham Gowda ने बताया कि कंपनी को यूरोपियन मार्केट में की गई एक अधिग्रहण (Acquisition) से जुड़े Regulatory Approvals में देरी का सामना करना पड़ रहा है।

इसी वजह से कंपनी ने IPO प्रक्रिया को अनिश्चित समय के लिए रोक दिया गया है। हालांकि कंपनी का कहना है कि 2026 की शुरुआत में Approvals मिलने के बाद वह अपने IPO Papers फिर से सेबी के पास जमा करेगी।

यूरोप में Expansion: बड़ी Acquisitions

Captain Fresh ने यूरोपियन मार्केट में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए तीन बड़ी Acquisitions की हैं:

  • हाल ही में Frime – स्पेन की Yellowfin Tuna Producer
  • 2024 में Koral – Poland-based Salmon Products Company
  • 2023 के अंत में Senecrus – फ्रांस की Cooked Shrimp Producer और Distributor

इन Acquisitions का मकसद कंपनी की European मे सप्लाइ चैन और मार्केट स्थिति को मज़बूत करना है।

कंपनी क्या करती है?

Captain Fresh की शुरुआत 2020 में हुई थी। यह एक टेक्नॉलजी पर आधारित B2B Seafood प्लेटफॉर्म है, जो Fishermen और Aquaculture Farms से Seafood खरीदकर उसे सीधे आम जनता और डिस्ट्रिब्यटर तक पहुँचाता है। कंपनी भारत और विदेश दोनों मार्केट मे कार्यरत है।

Captain Fresh की उपस्थिति Chicago, Paris, Amsterdam, Dubai जैसे कई मशहूर जगहों में फैली हुई हैं। इसकी कमाई का बड़ा हिस्सा US मार्केट से (करीब 60%) आता है, इसके बाद Europe दूसरा बड़ा मार्केट है जबकि भारत से सिर्फ 2–3% की कमाई होती हैं।

Captain Fresh के लिए FY25 एक बड़ा अच्छा साल रहा। कंपनी FY24 के ₹229 करोड़ के नुकसान से निकलकर FY25 में ₹42.4 करोड़ के मुनाफ़े में आ गई।

इसी दौरान अपने मुख्य बिजनस से कमाई ₹1,395 करोड़ से बढ़कर ₹3,421 करोड़ हो गया, यानी करीब 145% की तेज़ ग्रोथ दर्ज हुई।

ये भी पढ़ें :-

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment