IPO Listing List: 30 दिसंबर को 5 IPO लिस्ट, किसने दिया बंपर रिटर्न?

30 दिसंबर को IPO मार्केट काफ़ी हलचल भरा रहा। IPO Listing List में जहां एक IPO ने बंपर रिटर्न दिया, वहीं कुछ में निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा।

30 दिसंबर IPO मार्केट के लिए काफ़ी व्यस्त दिन रहा, क्योंकि इस दिन कुल 5 IPOs की लिस्टिंग हुई।
इनमें से एक IPO ने धमाकेदार लिस्टिंग दी, जबकि बाकी IPOs की प्रदर्शन काफी मामूली रही और कुछ में निवेशकों को नुकसान भी उठाना पड़ा।

आइए एक-एक करके सभी IPOs की Listing Performance देखते हैं।

Gujarat Kidney IPO Listing

Bombay Stock Exchange (BSE) पर Gujarat Kidney का शेयर ₹120.75 पर लिस्ट हुआ, जो कि आईपीओ प्राइस ₹114 से ₹6.75 (5.92%) का प्रीमियम है।

वहीं National Stock Exchange of India (NSE) पर यह शेयर ₹120 पर खुला, यानी ₹6 (5.26%) की बढ़त के साथ यह IPO ₹250 करोड़ का था जिसमे 2.20 करोड़ शेयर शामिल थे जो पूरे तरह से नए शेयर थे |

इस आईपीओ कुल 5.21 गुना Subscription प्राप्त हुआ था जिसमे रीटेल ने 19.04 गुना हिस्सा लिया था |

Shyam Dhani Industries IPO Listing

Shyam Dhani Industries ने SME IPO में शानदार प्रदर्शन किया है । यह शेयर NSE Emerge platform पर ₹133 पर लिस्ट हुआ, जो कि IPO Price ₹70 से करीब 90% प्रीमियम है।

यह आईपीओ ₹38.49 करोड़ का था जिसमे 918 गुना सब्स्क्रिप्शन 22 से 24 दिसंबर के बीच प्राप्त हुआ था और 30 दिसम्बर को यह दिन की सबसे Bumper Listing भी रही।

Sundrex Oil Company IPO Listing

Sundrex Oil Company IPO की लिस्टिंग निवेशकों के लिए निराशाजनक रही। यह शेयर NSE Emerge Platform पर ₹68.80 पर लिस्ट हुआ, जो कि IPO प्राइस ₹86 से 20% कम है।

यह आईपीओ ₹32 करोड़ के साथ आया था जो की एक फ्रेश इशू आईपीओ था | इस आईपीओ मे कुल 1.53 गुना सब्स्क्रिप्शन मिल वहीं इसमे सबसे ज्यादा रीटेल निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई और 1.90 गुना सबस्क्राइब किया |

EPW India Limited IPO Listing

EPW India Limited ने SME सेगमेंट में ठीक-ठाक शुरुआत की। शेयर NSE SME पर ₹111 पर खुला, जबकि आईपीओ प्राइस ₹97 था। इस तरह लिस्टिंग पर 14.43% का प्रीमियम मिला।

₹31.81 करोड़ के इस आईपीओ मे 1.32 गुना सब्स्क्रिप्शन मिल था जो की फ्रेश इशू के साथ बाजार मे उतारा था |

Dachepalli Publishers IPO Listing

Dachepalli Publishers IPO ने भी निराश किया। यह शेयर BSE SME पर ₹81.60 पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस बैंड ₹100–₹102 था। इस तरह शेयर में करीब 20.20% की गिरावट देखी गई।

इस ₹40.39 करोड़ के आईपीओ मे 1.97 गुना सब्स्क्रिप्शन प्राप्त हुआ था |

ये भी पढ़ें :-

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment