Krishna Buildspace IPO: कंपनी ने SEBI के पास DRHP दाखिल किया जाने पैसा कहाँ इस्तेमाल होगा और क्या करती है कंपनी?

निर्माण और बिल्डिंग सर्विस से जुड़ी कंपनी Krishna Buildspace ने IPO के लिए SEBI के पास DRHP दाखिल कर दिया है। IPO के जरिए कंपनी Fresh issue और OFS दोनों के माध्यम से बाजार से फंड जुटाने की तैयारी में है।

भारतीय शेयर बाजार में इस समय IPO को लेकर अच्छा माहौल बना हुआ है और इसी पॉजिटिव ट्रेंड का फायदा उठाने के लिए Krishna Buildspace Ltd भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुट गई है।

कंपनी ने इसके लिए अपने शुरुआती दस्तावेज यानी DRHP Securities and Exchange Board of India (SEBI) के पास जमा कर दिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि Krishna Buildspace का IPO आने वाले समय में बाजार में दस्तक दे सकता है।

SEBI को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी IPO में Fresh issue और Offer for sale (OFS) दोनों के जरिए बाजार में उतरेगी।

Krishna Buildspace IPO में करीब 90 लाख शेयर नए शेयर बेचे जाएंगे, वहीं करीब 9 लाख शेयर प्रमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल के तहत रखे जाएंगे। हालांकि, IPO के कुल साइज को लेकर अभी कंपनी ने कोई पुख्ता आंकड़ा साझा नहीं किया है।

OFS के तहत ये शेयर कंपनी के प्रमोटर्स Mohanbhai Chanabhai Sorathiya और Jayantibhai Chanabhai Sorathiya द्वारा बेचे जाएंगे।

IPO मैनेजमेंट की बात करें तो इस इश्यू के लिए Mefcom Capital Markets Ltd को Book-Running Lead मैनेजर नियुक्त किया गया है, यानी यही संस्था IPO की पूरी प्रक्रिया को संभालेगी।

वहीं MUFG Intime India को रेजिस्ट्रार बनाया गया है, जो निवेशकों के आवेदन और शेयर Allotment से जुड़ा काम देखेगा।

Krishna Buildspace का IPO भारत के प्रमुख शेयर बाजार National Stock Exchange of India (NSE) और Bombay Stock Exchange (BSE) पर लिस्ट किया जाएगा।

Krishna Buildspace कहा करेगी पैसे का उपयोग

Krishna Buildspace IPO से जुटाए जाने वाले पैसों के इस्तेमाल को लेकर कंपनी ने साफ किया है कि इसका बड़ा हिस्सा बिजनस की जरूरतों में लगाया जाएगा।

करीब ₹80 करोड़ का उपयोग Working capital यानी रोज़मर्रा के खर्च, प्रोजेक्ट्स और संचालन से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

इसके अलावा ₹5.2 करोड़ Capital Expenditure के तौर पर Equipment और मशीन खरीदने में खर्च किए जाएंगे। बचा हुआ फंड अन्य सामान्य कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें कंपनी के सामान्य खर्च और अन्य ज़रूरतें शामिल होंगी।

कंपनी ने अपनी फाइलिंग में यह भी कहा है कि IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल Brand Visibility बढ़ाने, कंपनी की इमेज को मजबूत करने और आम निवेशकों के लिए कंपनी के शेयर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जाएगा।

Krishna Buildspace क्या करती है ?

Krishna Buildspace एक Construction और Building सर्विस देने वाली कंपनी है। यह डिजाइन और Architectural सर्विस, Pre-construction प्लैनिंग, Project Management और प्रोजेक्ट के सुरू करने का काम करती है।

कंपनी की स्थापना साल 1995 में हुई थी। पिछले 10 वर्षों में Krishna Buildspace ने कुल 82 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, जिनका कुल कन्स्ट्रक्ट एरिया करीब 2.30 मिलियन वर्ग फुट रहा है। इन सभी प्रोजेक्ट की कुल कीमत लगभग ₹639.2 करोड़ रही है।

दिसंबर 2025 तक कंपनी के पास 8 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 19 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इन प्रोजेक्ट का Unexecuted Contract Value, यानी अभी बाकी बचे काम की कीमत, करीब ₹524.1 करोड़ है।

Krishna Buildspace का प्रदर्शन

अगर कंपनी के fवित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो मार्च 2025 को खत्म हुए साल में Krishna Buildspace ने ₹15.1 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। यह पिछले साल 2024 के ₹11.3 करोड़ के मुकाबले करीब 33.6% की बढ़त है।

इसी दौरान कंपनी का कुल कमाई 6.5% बढ़कर ₹183.3 करोड़ पहुंच गई, जो पहले ₹172 करोड़ थी। वहीं,वित्तीय वर्ष 2023 से 2025 के बीच कंपनी की कुल कमाई काम से बढ़कर ₹183.28 करोड़ हो गई है , जो करीब 5.47% की सालाना बढ़त है।

इसी अवधि में कंपनी का कुल मुनाफा ₹7.49 करोड़ से बढ़कर ₹15.10 करोड़ हो गया है, यानी लगभग 41.95% की मजबूत बढ़त देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें :-

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, बिजनस और निवेशकों से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment