Upcoming IPOs January 2026 में निवेशकों के लिए कई नए मौके सामने आ रहे हैं, जहां GMP और लिस्टिंग ट्रेंड पर नजर जरूरी है। इस हफ्ते 3 आईपीओ की होने जा रही है एंट्री
आईपीओ का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नए साल की शुरुआत और पिछले कुछ दिनों में हमने कई छोटे-बड़े IPO देखे हैं, जिन्होंने निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स हासिल किया है।
मौजूदा पॉजिटिव मार्केट मोमेंटम का फायदा उठाने के लिए अब तीन नए SME IPO अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रहे हैं।
साल 2026 में अब तक 3 SME IPO लिस्ट हो चुके हैं और Modern Diagnostic IPO और E to E Transportation IPO सब्स्क्रिप्शन खत्म हो चुका है जिसकी लिस्टिंग हमें जल्द देखने को मिलने वाली है।
तो चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से समझते हैं कि कौन-सा IPO कब खुल रहा है, उसकी GMP (Grey Market Premium) कितना चल रहा है और निवेशकों के लिए क्या संकेत मिल रहे हैं।
Gabion Technologies India IPO Details
Gabion Technologies India IPO एक Book Built Issue (जिसमें प्राइस डिमांड के आधार पर तय होता है) है।
इस IPO का कुल साइज करीब ₹29.16 करोड़ है, जिसमें 36,00,000 शेयर जारी किए जाएंगे।
यह IPO 6 जनवरी 2026 से 8 जनवरी 2026 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इसके लिए Price Band (शेयर की तय कीमत) ₹76 से ₹81 रखा गया है।
मौजूदा समय में कंपनी की Market Value (कंपनी की कुल बाजार कीमत) लगभग ₹109.96 करोड़ है।
इस IPO की लिस्टिंग 13 जनवरी 2026 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होने की उम्मीद है, जबकि Allotment (शेयरों का आवंटन) 9 जनवरी 2026 को तय किया गया है।
अगर GMP की बात करें, तो इसमें ग्रे मार्केट प्रीमियम मजबूत नजर आ रहा है। जनवरी 2026 के अनुसार, इसमें करीब 30.86% का अनुमानित लिस्टिंग गेन दिखाई दे रहा है।
यानी ₹81 के प्राइस पर करीब ₹25 का GMP चल रहा है और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹106 बताई जा रही है। यह GMP जानकारी Investorgain की रिपोर्ट पर आधारित है।
Yajur Fibres IPO Details
Yajur Fibres IPO करीब ₹120.41 करोड़ का होने वाला है। यह IPO पूरी तरह से Fresh Issue (नए शेयर) के जरिए बाजार में आएगा, जिसमें कुल 69,20,000 शेयर जारी किए जाएंगे।
यह IPO 7 जनवरी 2026 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 जनवरी 2026 तक निवेशक इसमें आवेदन कर सकेंगे। इसकी Allotment तारीख 12 जनवरी 2026 और लिस्टिंग तारीख 14 जनवरी 2026 तय की गई है।
इस IPO का Price Band ₹168 से ₹174 के बीच रखा गया है। यह भी एक Book Building IPO है और इसकी लिस्टिंग हमें BSE SME प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलने वाली है।
जहां तक Yajur Fibres IPO GMP की बात है, तो फिलहाल इसमें कोई खास हलचल नहीं दिख रही है। 2 जनवरी 2026 के अनुसार इसका GMP फ्लैट, यानी ₹0, बताया जा रहा है।
Victory Electric Vehicles International IPO Details
Victory Electric Vehicles International IPO भी Yajur Fibres IPO के साथ ही खुलेगा। इस IPO का कुल साइज करीब ₹34.56 करोड़ तय किया गया है।
यह एक Fixed Price IPO (जिसमें शेयर की कीमत पहले से तय) है और इसका IPO Price ₹41 प्रति शेयर रखा गया है। इसमें कुल 84,30,000 शेयर जारी किए जाएंगे।
यह IPO निवेशकों के लिए 7 जनवरी 2026 से 9 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा। इसकी Allotment 12 जनवरी 2026 और लिस्टिंग 14 जनवरी 2026 को तय की गई है। इस IPO की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होने वाली है।
अगर Victory Electric Vehicles IPO GMP की बात करें, तो अभी तक इसमें भी कोई खास हलचल देखने को नहीं मिली है। 2 जनवरी 2026 की रिपोर्ट के अनुसार, इसका GMP फ्लैट यानी ₹0 चल रहा है।
ये भी पढ़ें :-
- Vishal Nirmiti IPO : ₹125 करोड़ Fresh Issue, पेपर SEBI में जमा, Order Book और Financials जानें
- Veegaland Developers IPO: SEBI में DRHP फाइल, ₹250 करोड़ जुटाने की तैयारी,पैसे का उपयोग और कंपनी प्रोफाइल
- Modern Diagnostic IPO को जबरदस्त 30.87 गुना Response, GMP ने बढ़ाई उम्मीद
