E To E Transportation IPO Listing: 90% प्रीमियम पर धमाकेदार एंट्री

E To E Transportation IPO Listing 2026 की पहली बड़ी SME सफलता बनकर सामने आई, जहां शेयर 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन और मजबूत GMP ने पहले ही इस धमाकेदार लिस्टिंग के संकेत दे दिए थे।

E to E Transportation IPO साल 2025 के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाले IPO में से एक रहा। इस IPO ने निवेशकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया था और इसका Grey Market Premium भी पहले से ही इसी ओर इशारा कर रहा था।

E to E Transportation IPO की लिस्टिंग करीब 90% प्रीमियम पर हुई, जो 2026 की एक धमाकेदार शुरुआत मानी जा रही है।

IPO से जुड़ी यह खबर निवेशकों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं रही। जिन निवेशकों को इस IPO में अलॉटमेंट मिला होगा, उनके लिए यह लिस्टिंग वाकई मुनाफे की बारिश जैसी साबित हुई होगी।

कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 2 जनवरी 2026 को NSE (National Stock Exchange) के Emerge Platform पर हुई। E to E Transportation Infrastructure के शेयर ₹330.60 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 90% प्रीमियम पर है।

IPO से पहले E to E Transportation Infrastructure SME IPO GMP करीब ₹162 चल रहा था, जो इश्यू के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले लगभग 93.10% प्रीमियम दिखा रहा था। इसके आधार पर अनुमानित लिस्टिंग कीमत करीब ₹336 बताई जा रही थी।

इस IPO का कुल साइज करीब ₹84 करोड़ था और इसका Price Band ₹164 से ₹174 प्रति शेयर रखा गया था। कंपनी ने इस इश्यू के जरिए करीब ₹84.22 करोड़ जुटाए।

कैसा रहा था सब्सक्रिप्शन का हाल

IPO से पहले करीब ₹599.01 करोड़ के Market Cap वाली इस कंपनी को रिकॉर्डतोड़ 526.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। यह IPO 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खुला रहा।

तीन दिनों के सब्सक्रिप्शन पीरियड में Retail Category (छोटे निवेशक) से करीब 544.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
QIB Category (बड़े संस्थागत निवेशक) में 236.30 गुना और NII Category (हाई नेटवर्थ निवेशक) में करीब 872.09 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया।

इस IPO में 32.18 लाख शेयरों के मुकाबले करीब 169.46 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई गई थी। कंपनी ने IPO से पहले ही 24 दिसंबर 2025 को Anchor Investors से करीब ₹23.97 करोड़ जुटा लिए थे।

क्या करेगी इन पैसों का उपयोग

कंपनी इस IPO से जुटाए गए पैसों का उपयोग मुख्य रूप से Working Capital Requirements (रोजमर्रा के बिजनेस खर्चों की जरूरत) को पूरा करने में 70 करोड़ खर्च करेगी।

इसके अलावा, कुछ राशि General Corporate Purpose के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

ये भी पढ़ें :-

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, बिजनस और निवेशकों से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment