Aadhar Housing Finance IPO SEBI Approval के लिए बाजार नियंत्रक ने करीब ₹5,000 करोड़ के इश्यू को मंजूरी दे दी है, जिसमें Fresh Issue और OFS दोनों शामिल हैं।
Aadhar Housing Finance Limited, जिसकी स्थापना 1990 में हुई थी और जिसे पहले DHFL Vysya Housing Finance Ltd के नाम से जाना जाता था, को SEBI से ₹5,000 करोड़ के IPO (Initial Public Offering) की मंजूरी मिल गई है।
SEBI ने सोमवार, 8 अप्रैल को Aadhar Housing Finance Ltd के इस IPO को हरी झंडी दी।
कंपनी का यह पहला पब्लिक इश्यू होगा, जिसमें ₹1,000 करोड़ तक का Fresh Issue (नए शेयर जारी करना) और
लगभग ₹4,000 करोड़ का OFS (जब मौजूदा निवेशक अपने शेयर बेचते हैं) शामिल होगा।
Aadhar Housing Finance इस IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपनी Capital Base (पूंजी आधार) को मजबूत करने और भविष्य की Capital Requirements (पूंजी की जरूरतों) को पूरा करने के लिए करेगी।
इस IPO के लिए ICICI Securities Limited, Citigroup Global Markets India Private Limited, Kfin Technologies Limited, Nomura Financial Advisory and Securities (India) Private Limited और SBI Capital Markets Limited को Book Running Lead Managers (IPO की प्रक्रिया को मैनेज करने वाली संस्थाएं) नियुक्त किया गया है।
IPO History
यह रियल एस्टेट फाइनेंस कंपनी वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फर्म Blackstone के समर्थन वाली है। कंपनी ने इस IPO के लिए अपने Draft Papers (शुरुआती IPO दस्तावेज) 2 फरवरी 2024 को फाइल किए थे। Blackstone ने 2019 में Aadhar Housing Finance में करीब $300 मिलियन का निवेश कर हिस्सेदारी खरीदी थी।
यह IPO Aadhar Housing Finance की लिस्टिंग की दूसरी कोशिश है। इससे पहले कंपनी ने 2022 में अपनी लिस्टिंग योजना रद्द कर दी थी।
कंपनी ने जनवरी 2021 में IPO के लिए दस्तावेज फाइल किए थे और मई 2022 में करीब ₹7,000 करोड़ जुटाने के लिए रेगुलेटरी मंजूरी भी मिली थी।
Aadhar Housing Finance कंपनी की जानकारी
Aadhar Housing Finance की मौजूदगी देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है। कंपनी की FY 2022–23 Annual Report के अनुसार, इसके 479 ब्रांच हैं और यह 2.33 लाख से ज्यादा खातों को मैनेज करती है।
इसी अवधि में कंपनी का कुल Disbursement (दिए गए लोन की राशि) ₹5,903 करोड़ रहा, जबकि AUM (Assets Under Management – प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति) ₹17,223 करोड़ था। FY 2022–23 के अंत तक कंपनी में कुल 3,633 कर्मचारी काम कर रहे थे।
कुल मिलाकर, SEBI की मंजूरी के बाद अब Aadhar Housing Finance का IPO शेयर बाजार में आने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें :-
- E To E Transportation IPO Listing: 90% प्रीमियम पर धमाकेदार एंट्री
- Upcoming IPOs January 2026: GMP, Dates और Listing Details पूरी जानकारी
- Vishal Nirmiti IPO : ₹125 करोड़ Fresh Issue, पेपर SEBI में जमा, Order Book और Financials जानें
