Executive Centre India IPO को SEBI से ₹2,600 करोड़ के Fresh Issue के लिए मंजूरी मिल गई है।
कंपनी इस रकम का इस्तेमाल अपने इंटरनेशनल बिजनेस विस्तार और जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी।
Executive Centre India को अपने IPO के लिए SEBI से मंजूरी मिल गई है। मार्केट रेगुलेटर के पास की गई फाइलिंग के अनुसार, कंपनी इस IPO के जरिए ₹2,600 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।
यह पूरा IPO Fresh Issue (नए शेयर जारी करना) के रूप में होगा। इसमें कंपनी ₹2 फेस वैल्यू वाले नए इक्विटी शेयर जारी करेगी।
कंपनी ने इसके लिए अपने Draft IPO Papers (शुरुआती IPO दस्तावेज) जुलाई में SEBI के पास जमा किए थे।
क्यों ला रही है IPO
कंपनी IPO से जुटाई गई Net Proceeds (खर्चों के बाद बची रकम) का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपने सब्सिडियरी बिजनेस में निवेश के लिए करेगी।
Executive Centre India इस रकम का उपयोग TEC Abu Dhabi (कंपनी की डायरेक्ट सब्सिडियरी) में निवेश के लिए करेगी।
इस निवेश के जरिए कंपनी TEC SGP और TEC Dubai के अधिग्रहण (Acquisition – किसी दूसरी कंपनी को खरीदना) के लिए जरूरी रकम का आंशिक भुगतान करेगी।
ये दोनों कंपनियां फिलहाल कंपनी के Corporate Promoter – TEC Singapore के पास मौजूद हैं। IPO से बची हुई राशि का इस्तेमाल General Corporate Purpose (कंपनी की सामान्य जरूरतों) के लिए किया जाएगा।
IPO में किसके लिए कितना रिजर्व
कंपनी ने IPO का कम से कम 75% हिस्सा QIBs (बड़े संस्थागत निवेशक) के लिए,10% से ज्यादा नहीं Retail Investors (छोटे निवेशक) के लिए, और 15% से ज्यादा नहीं NIIs (Non-Institutional Investors – हाई नेटवर्थ निवेशक) के लिए रिजर्व रखने का प्रस्ताव दिया है।
कौन करेगा IPO मैनेज
इस IPO के लिए Kfin Technologies को Registrar नियुक्त किया गया है।
वहीं Kotak Mahindra Capital Company, ICICI Securities और Nomura Financial Advisory and Securities (India) इस इश्यू के Book Running Lead Managers होंगे।
Executive Centre India कंपनी के बारे में
Executive Centre India की स्थापना 2008 में हुई थी। कंपनी का ऑपरेशन Pan-Asia लेवल पर फैला हुआ है, जिसमें भारत, सिंगापुर, दुबई और अबू धाबी (UAE), जकार्ता (इंडोनेशिया), हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम), मनीला (फिलीपींस) और कोलंबो (श्रीलंका) शामिल हैं।
Executive Centre India Limited भारत में Premium Flexible Workspace Solutions (प्रीमियम ऑफिस और वर्कस्पेस सुविधाएं) देने वाली शुरुआती इंटरनेशनल ब्रांड्स में से एक है। कंपनी 2008 से भारत में काम कर रही है और TEC Group का हिस्सा है।
31 मार्च 2025 तक, कंपनी के 89 ऑपरेशनल सेंटर्स थे, जिनमें से 80 सेंटर्स में प्राइवेट ऑफिस की सुविधा मौजूद थी।
इसके अलावा, 6 Managed Operational Solutions भारत और मिडिल ईस्ट में स्थित थे।कुल मिलाकर, कंपनी के 14 शहरों और 7 देशों में 89 ऑपरेशनल सेंटर्स हैं।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2024–25 (FY25) में कंपनी की Total Income (कुल आय) ₹1,346.39 करोड़ रही, जो पिछले साल FY24 के ₹1,055.31 करोड़ के मुकाबले 27.58% ज्यादा है।
वहीं, कंपनी का Revenue from Operations (मुख्य बिजनेस से होने वाली कमाई) FY25 में ₹1,322.64 करोड़ रहा, जो FY24 के ₹1,036.62 करोड़ से 27.59% की बढ़त दिखाता है।
ये भी पढ़ें :-
- Aadhar Housing Finance IPO SEBI Approval: ₹5,000 करोड़ के इश्यू को मिली मंजूरी
- E To E Transportation IPO Listing: 90% प्रीमियम पर धमाकेदार एंट्री
- Upcoming IPOs January 2026: GMP, Dates और Listing Details पूरी जानकारी
