₹7,411 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी Shakti Pumps (India) Ltd ने 11 दिसंबर को 17% छलाँग लगाई,इस तेजी के पीछे महाराष्ट्र सरकार द्वारा मिले बड़ा ऑर्डर शामिल है |
जब कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार से ₹444 करोड़ के सोलर वॉटर पंप्स का बड़ा ऑर्डर मिलने की घोषणा की,तो इसके शेयर ने सरपट दौड़ लगाई ,कंपनी का दावा है कि वह 2030 तक सोलर रूफटॉप सेक्टर में मार्केट लीडर बनने की दिशा में तेजी से कदम रखेगी |
60 दिनों में पूरा करना होगा काम
इस ऑर्डर के तहत Maharashtra State Electricity Distribution Company Ltd (MSEDCL) ने Shakti Pumps को Letter of Empanelment जारी किया है। इसके तहत कंपनी को पूरे राज्य में 16,025 ऑफ-ग्रिड DC सोलर फोटोवोल्टिक वॉटर पंपिंग सिस्टम स्थापित करने हैं।
यह प्रोजेक्ट Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana / PM-KUSUM B योजना के तहत पूरा किया जाएगा।
प्रोजेक्ट की मुख्य बातों मे पंप क्षमता 3HP, 5HP और 7.5HP को लगाना शामिल है | इस प्रोजेक्ट की वैल्यू ₹443.78 करोड़ GST के साथ है हालांकि वर्क ऑर्डर ₹407.51 करोड़ का है ,तो वहीं इस वर्क ऑर्डर मिलने के 60 दिनों के भीतर Shakti Pumps को यह ऑर्डर पूरा करना होगा |
इस प्रोजेक्ट मे कंपनी को डिजाइन, फैब्रिकेशन, सप्लाई, ट्रांसपोर्टेशन, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग की पूरी जिम्मेदारी निभानी होगी।
Shakti Pumps कंपनी का प्रदर्शन
Shakti Pumps का मौजूदा मार्केट कैप ₹7,411 करोड़ और P/E Ratio 16 के आसपास है, वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो Q2 FY25 मे रेविन्यू ₹666.35 करोड़ रहा था जो पिछले साल 2024 के ₹634.59 करोड़ से 5% अधिक है |
पिछले 5 साल CAGR Profit Growth पर नजर डालें तो वह 98.8% रहा है तो वही 3 साल ROE 29.4% रहा था |
12 दिसम्बर 2025 के दिन शक्ति पम्प्स का शेयर प्राइस 611.40 रुपये के आसपास ट्रैड कर रहा था जो की 2.62% की तेजी के साथ आगे बढ़ रहा था |
Shakti Pumps क्या बनाती है? EV बिज़नेस में भी एंट्री
1982 में पार्टनरशिप के रूप में शुरू हुई Shakti Pumps, 1995 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनी। आज कंपनी प्रमुख रूप से सोलर पंप्स,ऊर्जा-कुशल स्टेनलेस स्टील सबमर्सिबल पंप्स,प्रेशर बूस्टर पंप्स और पंप-मोटर सिस्टम जैसे प्रोडक्ट बनाती है |
कंपनी ने हाल ही में EV सेक्टर में भी कदम रखा है और Shakti EV Mobility नाम से अपनी 100% सब्सिडियरी के जरिए नई शुरुआत करने जा रही है |
₹444 करोड़ का यह बड़ा प्रोजेक्ट Shakti Pumps के पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है। कंपनी का आक्रामक विस्तार, लगातार बढ़ती ग्रोथ और EV सेगमेंट में प्रवेश, इसे आने वाले वर्षों में सोलर और क्लीन-एनर्जी बाजार का बड़ा खिलाड़ी बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें :-
