A-1 Limited bonus share stock split की खबर 15 दिसंबर को ज़ोरदार चर्चा में रही , वजह रही कंपनी की ओर से 3:1 बोनस शेयर और 1:10 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा। इस खबर के बाद शेयर में इतना जोश दिखा कि यह अपर सर्किट तक पहुंच गया।
हालांकि, दिन के अंत में कंपनी ने एक अहम अपडेट दिया और रिकॉर्ड डेट में बदलाव की जानकारी शेयर की। कंपनी ने पहले रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर 2025 बताई थी, लेकिन बाद में इसे बुधवार 31 दिसंबर 2025 बदल कर रखा गया है |
यही तारीख तय करेगी कि कौन-कौन से शेयरधारक A-1 Limited के 3:1 बोनस शेयर और 1:10 स्टॉक स्प्लिट के लिए पात्र होंगे।
कैसे होगा शेयर का बँटवारा ?
अभी A-1 Limited का एक शेयर ₹10 फेस वैल्यू का है। हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर मिलेंगे यानी कुल 4 शेयर हो जाएंगे, लेकिन इसके बाद हर ₹10 वाला शेयर 10 हिस्सों में बंटेगा यानी अंत में 1 पुराने शेयर के बदले 40 नए शेयर हो जाएंगे जिसका मतलब है की सीधा 1 शेयर का 40 शेयर |
यही वजह है कि निवेशकों में इस ऐलान को लेकर ज़बरदस्त उत्साह देखा गया।
A-1 Limited ऑर्डर बुक और बिज़नेस
कंपनी ने हाल ही में बिज़नेस फ्रंट पर भी कई अहम अपडेट दिए हैं 10,000 मीट्रिक टन Concentrated nitric acid की सप्लाई के लिए GNFC और Solar Industries India से करार किया है |
इसके अलावाँ नवंबर के आखिर में ₹127.5 करोड़ का ऑर्डर 25,000 मीट्रिक टन industrial urea (automobile grade) की सप्लाई के लिए Sai Baba Polymer Technologies से कान्ट्रैक्ट मिला है |
कंपनी का लक्ष्य है कि 2028 तक A-1 Limited एक Multi-vertical Green Enterprise बने, जिसमें Low-Emission chemicals और Clean mobility solutions शामिल हों।
शेयर का प्रदर्शन चौंकाने वाला
A-1 Limited के शेयरों ने बीते 3 महीने में 105% और 6 महीने में 239% जबरदस्त तेजी दिखाई है साथ ही 2025 में अब तक 363% की बढ़त दर्ज की है तो वहीं पिछले 5 सालों में तो शेयर ने करीब 3,063% का रिटर्न दिया है।
दिलचस्प बात यह भी है कि दिसंबर 2024 में ₹375.10 के 52-वीक लो से शेयर अब तक करीब 422% की रिकवरी दिखा चुका है।
