Moneyboxx Finance Bonus Shares: कंपनी ने किया 1:1 बोनस इश्यू का ऐलान, रिकॉर्ड डेट 15 दिसंबर

Moneyboxx Finance Bonus Shares News: 1,50,000 से भी अधिक लोगों के जीवन मे प्रभाव डालने वाली कंपनी NBFC Moneyboxx Finance Limited जो की नई दिल्ली मे स्थित है उसने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है।

कंपनी के बोर्ड ने एक शेयर के बदले एक फ्री बोनस शेयर देने का घोषणा की है, जिसके बाद निवेशकों का निवेश डबल हो जाएगा, इस खबर के बाद 15 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट और 16 दिसंबर को बोनस आवंटन को लेकर बाजार में रुझान बढ़ गया है |

रिकॉर्ड डेट को जिन शेयरधारकों के नाम कंपनी के Register of Members में दर्ज होंगे, उन्हें Fully Paid-up बोनस शेयर दिए जाएंगे।

उदाहरण यदि किसी निवेशक के पास 1,00 शेयर हैं, तो उन्हें 1,00 बोनस शेयर और मिलेंगे फेस वैल्यू ₹10 के साथ,बोनस जारी होने के बाद उनकी कुल शेयर की संख्या 2,00 शेयर की हो जाएगी।

छोटे उधारकर्ताओं के लिए विशेष NBFC

2019 में अपना नाम बदलकर Moneyboxx Finance Limited के रूप मे कार्यरत इस कंपनी के Co-Founders & CEOs, मायूर मोदी और दीपक अग्रवाल है |

यह RBI मान्यता प्राप्त कंपनी है जो खासकर के गाँव की महिलायों को उधार देना ,पहली बार लोन लेने वाले और छोटे बिजनस को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है |

कंपनी का दावा है कि अब तक 1.5 लाख से अधिक उधारकर्ताओं पर इसका सीधा सामाजिक प्रभाव पड़ा है। Moneyboxx के लगभग 35% ग्राहक new-to-credit हैं यानी पहली बार ऋण ले रहे हैं जिसमे लगभग 59% ग्राहक महिला उद्यमी हैं |

इन्होंने बहुत तेजी से विस्तार किया है इनके 12 राज्यों में 163 शाखाएँ और AUM ₹1,000 करोड़ के आसपास है तो वहीं कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप ₹439.71 करोड़ है।

मिला जुला रहा है प्रदर्शन

कंपनी का रेविन्यू Q2 FY25 मे ₹49.49 करोड़ रहा था जो 11.13% अधिक है FY26 ₹55 करोड़ के मुकाबले लेकिन दूसरी तरफ नेट प्रॉफ़िट Q2 FY25 मे ₹2.03 करोड़ रहा था तो वहीं Q2 FY26 मे 86.21% की गिरावट के साथ ₹0.28 करोड़ रहा है |

आने वाले कॉर्पोरेट एक्शन

Moneyboxx Bonus Issue खबर के साथ-साथ, बाजार में कुछ और बड़े कॉर्पोरेट एक्शन भी इसी सप्ताह होने जा रहे हैं जिनमे

  • Sylph Technologies का Bonus Issue 5:11 जिसकी Record Date 17 दिसंबर 2025 तय है |
  • Can Fin Homes का Interim Dividend मिलना है जिसके लिए Record Date 19 दिसंबर 2025 तय की गई है |
  • Space Incubatrics Technologies का Stock Split ₹10 से ₹1 फेस वैल्यू में होना है जिसकी Record Date 19 दिसंबर 2025 निर्धारित है |

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment