SKM Egg Products Stock Split: पहली बार 1:2 स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट तय,दमदार रिटर्न के बीच बड़ा फैसला

SKM Egg Products Stock Split Latest News: कई सारे कॉर्पोरेट एक्शन के बीच शेयर बाजार में SKM Egg Products Export Ltd 1:2 स्टॉक स्प्लिट को लेकर अपना नाम उस लिस्ट मे शामिल कर चुका है जिसका फैसला अगले महीने किया जाएगा |

कंपनी ने अपने इतिहास में पहली बार 1:2 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इस फैसले के साथ ही कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 12 जनवरी 2026 तय कर दी है।

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि मौजूदा ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को अब ₹5 फेस वैल्यू के दो शेयरों में बांटा जाएगा।

स्टॉक स्प्लिट के बाद क्या बदलेगा?

इस स्टॉक स्प्लिट के तहत हर 100 शेयर अब 200 शेयर में बदल जाएंगे और शेयर की फेस वैल्यू ₹10 से घटकर ₹5 हो जाएगी |

हालांकि निवेश की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होगा यानी शेयरों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन आपकी कुल निवेश रकम पहले जैसी ही रहेगी।

शेयर का हाल और रिटर्न

आज मंगलवार के कारोबारी सत्र में SKM Egg Products Export का शेयर ₹432.65 पर ट्रेड करता दिखा, जिसमें करीब 1.29% की हल्की गिरावट रही।

हालांकि, रिटर्न के मामले में शेयर का प्रदर्शन दमदार रहा है पिछले 6 महीनों में करीब 68% की तेजी और 2025 में अब तक लगभग 74% का रिटर्न दे चुका है | तो वहीं पिछले बीते 5 साल में निवेशकों को करीब 638% का शानदार रिटर्न दिया है |

Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू ₹202 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 59% की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा है |

SKM Egg Products Export शेयर 52-वीक हाई ₹464.70 के लेवल को टच किया है तो वहीं 52-वीक लो ₹151 तक रहा है | मौजूद समय मे इस कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹1,140 करोड़ है |

डिविडेंड, प्रमोटर खरीद और फाइनेंशियल

कंपनी ने आखिरी बार अगस्त में डिविडेंड दिया था, जब शेयरधारकों को ₹1.50 प्रति शेयर मिला। इससे पहले 2024 में ₹2.50 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया था।

इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर एसकेएम श्री शिवकुमार ने 8–9 दिसंबर 2025 के बीच ओपन मार्केट से 11,000 शेयर खरीदे थे। इस खरीद के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़कर 1,19,86,139 शेयर, यानी 45.52% हो गई है।

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment