आज शेयर बाजार में Akums Drugs & Pharmaceuticals के शेयर फोकस में रहे। ब्लॉक डील के चलते शेयर में 4% से ज्यादा की तेज़ हलचल देखने को मिली।
Akums Drugs Block Deal News Hindi: 22 December को फोकस में Akums Drugs & Pharmaceuticals के शेयर रहे, जिनमें 4 प्रतिशत से अधिक की हलचल देखने को मिली। शेयर में यह तेज़ी ब्लॉक डील के कारण रही।
Akums Drugs & Pharmaceuticals ने ब्लॉक डील में करीब 72.78 लाख शेयर, जो की कंपनी के कुल हिस्सेदारी का 4.62 प्रतिशत हिस्सा था ,यह डील ₹428 प्रति शेयर की दर से पूरी की गई है और यह डील करीब ₹311.5 करोड़ रही।
ब्लॉक डील बड़े वॉल्यूम के सौदे होते हैं, जो आमतौर पर ऑफ-मार्केट मे किए जाते हैं। हालांकि, फिलहाल इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस डील में खरीदार कौन था और विक्रेता कौन।
कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब ₹6,936 करोड़ है।
- Varun Beverages Twizza Acquisition: ₹1,118.7 करोड़ में 100% हिस्सेदारी खरीदी,जून 2026 तक पूरी होगी डील
- Inox Clean Energy Vibrant Energy Acquisition: 1337 MW पावर अधिग्रहण,₹5,000 करोड़ का अनुमानित डील
कंपनी में कौन-कौन है हिस्सेदार
सितंबर तिमाही के अंत तक Akums Drugs के प्रमोटर्स के पास कंपनी में 75.26 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। म्यूचुअल फंड्स की कंपनी में 6.44 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Franklin India Opportunities Fund के पास 4.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Clarus Capital I की हिस्सेदारी 1.38 प्रतिशत रही है।
करीब 73,000 रिटेल निवेशकों के पास 30 सितंबर तक कंपनी में 4.6 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
इसके अलावा, Ruby Qc Investment Holdings Pte. Ltd. के पास सितंबर तिमाही के अंत में कंपनी की 4.62 प्रतिशत हिस्सेदारी मौजूद थी।
F&S रिपोर्ट के अनुसार Akums Drugs के वित्त वर्ष 2023 के दौरान रेवेन्यू, प्रोडक्शन कैपेसिटी और क्लाइंट्स की संख्या के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी CDMO कंपनी रही है |
कंपनी के पास 15 अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं। अब तक 1,500 से ज्यादा ग्राहकों को अपनी सेवाएं दे चुकी है।कंपनी की ओर से 144 से अधिक पेटेंट्स के लिए आवेदन किया जा चुका है।
