Belrise Industries Share Price में ज़बरदस्त उछाल। Block deal और Plasan Sasa के साथ Defence Agreement के बाद शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुँचा।
Belrise Industries Share Price Update: Belrise Industries के शेयरों में ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली और यह 13.6% तक उछलकर रिकार्ड हाई पर पहुँच गए। यह तेजी एक बड़े Block deal के बाद देखने को मिली।
कंपनी ने बताया कि Belrise Industries ने Plasan Sasa के साथ मिलकर एक सोची समझी लंबे समय के लिए की गई डील है।
इसका मतलब है कि दोनों कंपनियाँ मिलकर भारतीय सेना के लिए ATEMM Systems (जो की Special Military Systems होते हैं जो सेना के गाड़ियों और उपकरणों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बनाए जाते हैं।) बनाने और बेचने का काम करेंगी।
क्या Belrise Industries में Block Deal हुआ?
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 5.83 करोड़ शेयर, यानी कंपनी की 6.55% हिस्सेदारी, करीब ₹897 करोड़ में Block deal के ज़रिए ट्रांसफर हुई।
यह शेयर का लेन देन ₹153.7 प्रति शेयर की कीमत पर किया गया। डील से पहले ही CNBC-TV18 ने बात दिया था की कंपनी की करीब 6.56% हिस्सेदारी, जिसकी वैल्यू लगभग ₹896.7 करोड़ है, Block deal के ज़रिए बेची जा सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रोमोटर ग्रुप का हिस्सा रहने वाले Sumedh Tools Private Limited ने हिस्सा बेचा है |
इस ब्लॉक डील मे शेयर की कीमत ₹153.70 प्रति शेयर तय की गई थी, जो शेयर के पिछले बंद कीमत से करीब 2.94% का डिस्काउंट है।
कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन?
मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को Belrise Industries के शेयरों में तेज़ उछाल देखने को मिला और सुरुआती सत्र के समय यह ₹179.90 के नए रिकार्ड हाई लेवल पर पहुँच गया था। लेकिन आज 25 दिसम्बर को इसका शेयर ₹172.85 के आसपास चल रहा है |
यह तेजी IPO के बाद से शेयर के लिए एक बड़ा बढ़त मानी जा रही है, जो मुख्य रूप से बड़े Block deal की वजह से आई।
बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ में निवेशकों की काफ़ी मज़बूत हिस्सेदारी है जिसमे प्रमोटर्स के पास 73% शेयर हैं,पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 15.3%,एफ़आईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) के पास 7.7% और डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) के पास 4.4% शेयर हैं मौजूद है |
ATEMM Systems पर Joint Work
इस पार्टनरशिप के तहत भारतीय सेना के इस्तेमाल के लिए ATEMM प्लेटफॉर्म लाया जाएगा और उसे भारत की ज़रूरतों के हिसाब से बदला जाएगा।
इसमें Plasan की सुरक्षा और वाहन सिस्टम की विशेषज्ञता और बेलराइज़ की भारत में मज़बूत फैक्ट्री और इंडस्ट्री नेटवर्क का फायदा लिया जाएगा।
यह समझौता भारत सरकार की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत योजना के मुताबिक है। इससे भारत में ही उत्पाद बढ़ेगा और विदेशी टेक्नॉलजी भारत में लाने (technology transfer) में मदद मिलेगी।
भारत के बाज़ार के अलावा अब Belrise, Plasan की विश्व स्तर के सिस्टम का भी अहम हिस्सा बनेगी।
मतलब भारत में कम लागत में Advanced systems बनाए जाएंगे, जो भारतीय Defence Projects के साथ-साथ Plasan के दुनिया भर के काम में भी इस्तेमाल होंगे।
कंपनी के बारे में
Belrise Industries Limited एक कंपनी है जो गाड़ियों के पार्ट्स बनाती है। कंपनी ने मई 2025 में शेयर बाज़ार में एंट्री (IPO) की थी, IPO प्राइस ₹90 प्रति शेयर था जिसकी NSE पर लिस्टिंग ₹100 पर लगभग 11% ज़्यादा की लिस्टिंग के साथ हुई थी |
IPO प्राइस ₹90 के मुकाबले अब तक शेयर में करीब 75.5% की तेज़ी आ चुकी है। लिस्टिंग के बाद से निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है,पिछले 6 महीनों में शेयर लगभग 59% चढ़ा है।
ये भी पढ़ें :-
