Varun Beverages Twizza Acquisition: ₹1,118.7 करोड़ में 100% हिस्सेदारी खरीदी,जून 2026 तक पूरी होगी डील

रिन्यूएबल और बेवरेज सेक्टर से जुड़ा बड़ा अधिग्रहण । Varun Beverages Ltd ने साउथ अफ्रीका की Twizza Proprietary Ltd में 100% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी।

Varun Beverages Twizza Acquisition News: भारत की सबसे बड़ी ड्रिंक्स की मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करने वाली Varun Beverages Ltd के बोर्ड ने साउथ अफ्रीका की कंपनी Twizza Proprietary Ltd में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को हरी झंडी दे दी है। जिसके चलते इसका शेयर काफी चर्चा मे आ गया है |

इस डील का मतलब है कि अब Twizza Proprietary Ltd पूरी तरह Varun Beverages के नियंत्रण में होगी। इस डील की कुल कीमत करीब ₹1,118.7 करोड़ बताई जा रही है।

21 दिसंबर को Varun Beverages ने इस डील की जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी। कंपनी ने बताया कि VBL के बोर्ड ने अपनी साउथ अफ्रीका स्थित सहायक कंपनी The Beverages Company Proprietary Limited (BevCo) के जरिए Twizza Proprietary Limited के पूरे शेयर कैपिटल का अधिग्रहण करने की मंजूरी दी है।

यह डील Varun Beverages की साउथ अफ्रीकी सब्सिडियरी के माध्यम से की जाएगी।

हालांकि, यह डील कुछ जरूरी मंजूरियों के मिलने के बाद ही पूरी होगी। इसमें साउथ अफ्रीका, बोत्सवाना और एस्वातिनी की कॉम्पिटिशन कमीशनों से मंजूरी भी शामिल है।

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस ट्रांजैक्शन के 30 जून 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

इस डील से BevCo की साउथ अफ्रीका में मौजूदगी और मजबूत करने की दिशा में कंपनी आगे बढ़ रही है।

Twizza भी Varun Beverages की तरह मजबूत पकड़ रखती है। साउथ अफ्रीका में इसके केप टाउन, क्वीनस्टाउन और मिडलबर्ग में तीन मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियां मौजूद हैं।

वित्त वर्ष 30 जून 2025 को समाप्त अवधि में Twizza का टर्नओवर ₹901.9 करोड़ रहा। वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी ने 7.1 करोड़ केस की बिक्री की, जबकि नेट रेवेन्यू भी ₹901.9 करोड़ दर्ज किया गया।

शेयर बाजार की बात करें तो शुक्रवार को Varun Beverages Ltd के शेयर 0.77 प्रतिशत गिरकर ₹469.95 पर बंद हुए थे।

साल 2025 में अब तक यह शेयर करीब 28 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं, सोमवार को इंट्राडे ट्रेड में BSE पर Varun Beverages के शेयर में 2.8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment