Vijay Kedia Block Deal: Mahamaya Lifesciences में ₹12.48 करोड़ की बड़ी खरीद ,कंपनी की ग्रोथ और पूरी कहानी

Vijay Kedia Block Deal News: भारत के सबसे सफल निवेशको मे से एक Vijay Kedia ने शेयर बाजार में एक बार फिर एक बड़ा दांव खेला है। इस बार विजय केडिया ने BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड माइक्रो-कैप कंपनी Mahamaya Lifesciences में अहम हिस्सेदारी खरीदी है।

जिसका आईपीओ पिछले महीने 13 नवंबर को शुरू हुआ था और इस आईपीओ की मामूली लिस्टिंग 18 नवंबर 2025 को भारतीय बाजार मे अपने पैर पसारे |

मंगलवार को विजय केडिया ने अपनी निवेश कंपनी Kedia Securities Private Limited के जरिए Mahamaya Lifesciences के करीब 8.92 लाख शेयर खरीदे जिसमे प्रति शेयर की कीमत ₹140 तय की गई थी |

इस Block Deal की कुल कीमत करीब ₹12.48 करोड़ रही | इस खरीद के बाद कंपनी में विजय केडिया की हिस्सेदारी 3.81% हो गई है।

क्या करती है Mahamaya Lifesciences?

2002 में स्थापित Mahamaya Lifesciences Limited एग्रोकेमिकल सेक्टर में काम करती है। कंपनी कीटनाशक (Insecticides) ,फंगीसाइड,हर्बीसाइड और बायो-स्टिमुलेंट्स जैसे अन्य कृषि मे इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल को बनाने और बेचने का कार्य करती है |

यह कंपनी घरेलू के साथ-साथ इंटरनेशनल एग्रोकेमिकल मार्केट में भी अपने प्रोडक्ट्स बेचती है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹395.43 करोड़ है।

Mahamaya Lifesciences के फाइनेंशियल नंबर्स भी मजबूत रहे हैं FY25 रेवेन्यू में 64% की बढ़त पिछले वर्ष के मुकाबले देखी गई है तो वहीं नेट प्रॉफिट में भी जबरदस्त 148% का उछाल दर्ज हुई है | यही वजह मानी जा रही है कि इस माइक्रो-कैप स्टॉक पर दिग्गज निवेशकों की नजर बनी हुई है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न और प्रमोटर हिस्सेदारी

नवंबर 2025 तक कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न मे Promoters की हिस्सेदारी 56.35%,FII की 6.39% और DII की हिस्सेदारी 4.67% रही है जबकि पब्लिक ही हिस्सेदारी 32.30% दर्ज की गई है |

प्रमोटर ग्रुप में प्रमुख हिस्सेदार मे Krishnamurthy Ganesan जिनकी इस कंपनी मे 21.86% हिस्सेदारी तो वहीं Lalitha Krishnamurthy की 16.88% और Prashant Krishnamurthy की 17.61% की हिस्सेदारी है |

Mahamaya Lifesciences IPO तक का सफर

Mahamaya Lifesciences का IPO ₹70.44 करोड़ का एक बुक बिल्ड इश्यू था जिसका इश्यू प्राइस ₹114 था और इस आईपीओ की लिस्टिंग ₹116 पर हुई थी जो की इसके आईपीओ प्राइस से मात्र 2 रुपये का मुनाफा है |

इस आईपीओ के बीच कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से ₹19.97 करोड़ भी जुटाए थे | अब यह शेयर 16 दिसंबर 2025 को ₹160.50 के आसपास ट्रेड कर रहा है, यानी की IPO प्राइस से अच्छी बढ़त बनाए हुए है।

विजय केडिया का ट्रैक रिकॉर्ड

विजय केडिया का निवेश सफर भी खासा मजबूत रहा है उन्होंने शेयर बाजार में शुरुआत 19 साल की उम्र में कर दी थी और 1992 में Kedia Securities की स्थापना की |

विजय केडिया के पास 16 स्टॉक्स में पब्लिक होल्डिंग है जिसकी कुल पोर्टफोलियो वैल्यू ₹1,213 करोड़ से ज्यादा की बताई गई है ,फरवरी 2024 तक अनुमानित नेटवर्थ ₹1,467.6 करोड़ बताई जा रही है |

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment