1995 में शुरू की गई Ardee Industries ने रविवार के दिन दाखिल किए गए IPO पेपर्स के अनुसार, इस IPO में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं। इसके तहत कंपनी ₹320 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू के जरिए जारी करेगी और ऑफर फॉर सेल के तहत 3.76 करोड़ इक्विटी शेयर कंपनी के प्रमोटरों द्वारा भारतीय बाजार में बेचे जाएंगे।
इस IPO के प्राथमिक पेपर जमा किए जाने के अनुसार, यह NSE और BSE पर लिस्ट होता हुआ दिखाई देगा। इस IPO से जुटाई जाने वाली धनराशि कंपनी के कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी।
IPO Proceeds और उपयोग
इस ₹320 करोड़ के फ्रेश इश्यू से जुटाई जाने वाली धनराशि अलग-अलग कंपनी की प्रगति में इस्तेमाल की जाएगी, जिसमें से ₹220 करोड़ रुपए वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने के लिए, ₹22 करोड़ रुपए कर्ज का भुगतान करने के लिए और बाकी धनराशि सामान्य कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी। यह जानकारी रविवार को दाखिल किए गए DRHP में दी गई है।
Pantomath Capital Advisors को इस IPO को सफलतापूर्वक भारतीय बाजार में उतारने और इसके उद्देश्य पूरे करने के लिए रनिंग लीड मैनेजर चुना गया है।
अगर कंपनी की बात करें तो इसके पास आंध्र प्रदेश में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जिसकी क्षमता 104,025 Million Tonnes Per Annum (MTPA) है।
कंपनी का बिज़नेस और ग्लोबल उपस्थिति
Ardee Industries, 1995 में स्थापित, सर्कुलर इकॉनमी का एक प्रमुख खिलाड़ी है, जो पर्यावरण के अनुकूल तरीके से जीवन-चक्र पूर्ण कर चुके ऊर्जा भंडारण उत्पादों (end-of-life energy storage products) और नॉन-फेरस स्क्रैप की रिकवरी व रीसाइक्लिंग में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी कचरे से महत्वपूर्ण संसाधनों की पुनः प्राप्ति करते हुए कलेक्शन, स्मेल्टिंग और रिफाइनिंग के पूरे स्पेक्ट्रम में कार्य करती है। Ardee Industries बैटरियों और भारी इंजीनियरिंग अनुप्रयोगों (heavy engineering applications) के लिए लेड और मिश्र धातुओं (lead and alloys) की एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता है।
यह कंपनी भारत में 10 राज्यों में अपना कारोबार फैला चुकी है। इसके अलावा, यह विदेशों में भी सक्रिय है, जिनमें कई बड़े नाम शामिल हैं जैसे सिंगापुर, हांगकांग, साउथ कोरिया, स्विट्ज़रलैंड, यूनाइटेड अरब अमीरात, जापान और अमेरिका।
यह कंपनी 50 से भी अधिक उद्योगों के कस्टमर को अपने उत्पाद सप्लाई करती है, वह भी देश और विदेश दोनों में।
प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और वित्तीय प्रदर्शन
इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में शुद्ध लेड (pure lead) और विभिन्न लेड मिश्र धातुएँ (lead alloys) शामिल हैं, जैसे लेड-कैल्शियम, लेड-एंटीमोनी, लेड-टिन, लेड-सिल्वर और लेड-कैडमियम एलॉय। इनका उपयोग ऊर्जा भंडारण (energy storage), ई-मोबिलिटी, ऑटोमोबाइल और केमिकल्स जैसी महत्वपूर्ण उद्योगों में व्यापक रूप से किया जाता है।
पिछले दो वर्षों में Ardee Industries ने मजबूत विकास दिखाया है। FY23 में कंपनी की आय ₹4,117.78 मिलियन थी, जो FY25 में बढ़कर ₹7,427.35 मिलियन पहुँच गई। इस दौरान कंपनी की औसत वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) 34.3% रही। मुनाफे में भी खासा सुधार देखने को मिला और FY25 में PAT मार्जिन 4.48% हो गया। साथ ही, कंपनी का Return on Net Worth (RoNW) बढ़कर 53.15% तक पहुँच गया, जिससे यह साफ है कि कंपनी अपनी कार्यक्षमता में बेहद प्रभावी है।
ये भी पढ़ें :SEBI की हरी झंडी: Canara HSBC Life Insurance IPO जल्द हो सकता है लॉन्च
जल्द आएंगे नए IPO: Bharat Coking Coal और Aequs को SEBI से मंजूरी