SEBI ने Bharat Coking Coal और Aequs IPO को मंजूरी दी। निवेशकों के लिए नए अवसर और शेयर बाजार में बड़ी हलचल की उम्मीद।
भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) और एकस लिमिटेड (Aequs Limited) के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी कंपनियों के लिए शेयर बाजार में लिस्टिंग का रास्ता साफ कर देगी, जिससे निवेशकों को नए अवसर मिलेंगे। BCCL को 19 सितंबर को जबकि एकस को 18 सितंबर को सेबी की मंजूरी मिली।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक है। कंपनी ने जून 2025 में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सेबी के पास जमा किया था। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें कोल इंडिया द्वारा 46.57 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। कंपनी को इस IPO से कोई नया फंड नहीं मिलेगा, बल्कि कोल इंडिया को पूंजी प्राप्त होगी।
Aequs भी कोल इंडिया की सहायक कंपनी है। इसने भी सितंबर महीने में ही IPO के लिए पेपर दाखिल किया था। हालांकि, यह अपनी तरह से गोपनीय तरीके से सेबी के पास जमा कराया गया था। यह IPO कुकिंग कोल लिमिटेड की तरह ही ऑफर फॉर सेल होगा। साथ ही, फ्रेश इशू शेयर भी शामिल होंगे। इसका साइज लगभग 200 मिलियन के आसपास हो सकता है।
कंपनी ने बड़े-बड़े निवेशकों का भरोसा IPO के पहले अपने नाम किया है, जिसमें Amicus Capital, Amansa Capital, Steadview Capital, Catamaran (Infosys के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति का फैमिली ऑफिस), Sparta Group और Desh Deshpande का इन्वेस्टमेंट ऑफिस शामिल है।
बेंगलुरु स्थित एकस लिमिटेड एक एकीकृत प्रिसिजन कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर है, जो एयरोस्पेस और कंज्यूमर सेगमेंट में काम करती है। एकस लिमिटेड कर्नाटक में तीन प्रमुख विनिर्माण क्लस्टर—बेलगावी, हुब्बल्ली और कोप्पल—संचालित करती है। भारत के अलावा, यह फ्रांस और अमेरिका में भी कार्यरत है।
CIL की एक और सहायक कंपनी, Coal Central Mine Planning & Design Institute Ltd (CMPDIL) ने इस महीने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए हैं।
ये भी पढ़ें : यूरो प्रतिक सेल्स आईपीओ जीएमपी सपाट …क्या आप कर रहे हैं इसमे निवेश ? जानिए पूरी डिटेल्स