धमाकेदार खबर: कैनरा HSBC लाइफ का IPO 10 अक्टूबर से खुलेगा..जल्द मचेगी सब्सक्रिप्शन की होड़

Canara HSBC Life Insurance IPO का OFS से ₹4,000 करोड़ जुटाने का अनुमान,कुल 23.75 करोड़ शेयर बेचने की योजना.....

Canara HSBC Life Insurance IPO: Canara HSBC Life Insurance IPO तारीख हुई घोषित इस हफ्ते शुक्रवार 10 अक्टूबर 2025 को अपना कंपनी का पहला IPO (Initial Public Offering) लॉन्च करेगी, जो पूरी तरह से Offer For Sale (OFS) होगा। इस ऑफर के तहत कुल 23.75 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे।

इसमें कैनरा बैंक अपनी करीब 13.77 करोड़ शेयर, HSBC इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स लगभग 47 लाख शेयर, और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) करीब 9.5 करोड़ शेयर बेचने जा रहे हैं।

IPO 14 अक्टूबर तक खुला रहेगा। वहीं, पब्लिक सब्सक्रिप्शन से एक दिन पहले कंपनी अपने कुछ शेयर Anchor Investors को अलॉट करेगी ताकि लॉन्च से पहले ही बाजार में थोड़ी हलचल बन जाए। इस IPO का प्राइस बैंड फिलहाल तय नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह जल्द ही घोषित किया जाएगा।

सरकारी बैंक Canara Bank ने पिछले सोमवार को बताया था कि उसकी सब्सिडियरी, Canara HSBC Life Insurance Company Ltd, को SEBI से अपना UDRHP (Updated Draft Red Herring Prospectus) मंजूर हो गया है |

IPO से मिलने वाला पैसा कंपनी की विस्तार योजना और लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने में इस्तेमाल होगा।

और निवेशकों के लिए एक और बड़ी खबर – कंपनी का Profit After Tax (PAT) पिछले कुछ सालों में जबर्दस्त बढ़ा है। कंपनी का PAT Fiscal 2022 में 10.2 करोड़ रुपए था, जो Fiscal 2024 में 113.3 करोड़ रुपए तक पहुंच गया – मतलब CAGR 232.61% की जबर्दस्त तेजी! सिर्फ नौ महीनों में, यानी 31 दिसंबर 2024 तक, PAT 84.8 करोड़ रुपए रहा।

Canara Bank के मुताबिक, “Canara HSBC Life Insurance Company Ltd, जो Canara Bank की सब्सिडियरी है, को 2 अक्टूबर 2025 को SEBI से UDRHP की मंजूरी मिल गई थी ” ये अपडेट उन्होंने 3 अक्टूबर 2025 को फाइलिंग में बताया।

निजी जीवन बीमा कंपनी Canara HSBC Life Insurance Company, जो Canara Bank की सहायक कंपनी है, ने इस वर्ष 28 अप्रैल को अपने IPO के लिए नियामक के पास DRHP दाखिल किया था। सार्वजनिक निर्गम में पूरी तरह से 23.75 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफ़र-फ़ॉर-सेल होगी, जिसमें कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं है। इसका अर्थ है कि इस पेशकश से प्राप्त पूरी राशि बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी और अनुमान है कि इससे लगभग ₹4,000 करोड़ जुटाए जा सकते हैं।

Canara HSBC Life Insurance को SEBI से 15 सितंबर को आईपीओ को भारतीय बाजार मे उतारने के लिए अनुमति मिली |

इस कंपनी के प्रमोटर्स Canara Bank 51 प्रतिशत और HSBC Insurance Asia-Pacific Holdings 26 प्रतिशत, तथा निवेशक Punjab National Bank IPO में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते है जो इस आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं |

2007 में स्थापित, Canara HSBC Life Insurance Company भारतीय जीवन बीमा क्षेत्र में एक प्रमुख बैंक-नेतृत्व वाली निजी कंपनी बन चुकी है। वित्त वर्ष 2024 में कवर की गई ज़िंदगियों की संख्या के आधार पर यह भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा संचालित जीवन बीमा कंपनियों में दूसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें : Tata Motors Demerger 2025: शेयरधारकों को मिलेगा दोनों कंपनियों में हिस्सा ,CV और PV व्यवसाय अब अलग होंगे, पूरी जानकारी

Tata Capital IPO Update: टाटा कैपिटल का सबसे बड़ा IPO, LIC और विदेशी निवेशकों की बड़ी भागीदारी जुटाए 4,642 करोड़ रुपए

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं। उनका उद्देश्य है – "सटीक जानकारी, सही समय पर – ताकि आप समझदारी से निवेश कर सकें।"

Leave a Comment