Canara Robeco IPO ने आज 16 अक्टूबर को भारतीय शेयर मार्केट में अपनी शुरुआत की Listing जो की अनुमान से थोड़ी कम रही, कंपनी के शेयर ने मामूली 5% प्रीमियम के साथ आने कदम मार्केट मे रखें , लेकिन कुछ समय बाद शेयर ने रफ्तार पकड़ी |
Canara Robeco IPO Listing Price और Market Debut
कंपनी के शेयर ₹266 के इश्यू प्राइस के मुकाबले निवेशकों को करीब 5.4% का प्रीमियम मुनाफा मिला इसके शेयर ₹280.25 प्रति शेयर पर NSE और BSE दोनों पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के समय कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹5,783 करोड़ के आसपास था। हालांकि, यह प्रदर्शन ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की उम्मीदों से थोड़ा नीचे रहा।
लिस्टिंग से पहले Canara Robeco IPO का GMP ₹22 चल रहा था, जिससे 8% तक का मुनाफा मिल सकता था लेकिन लिस्टिंग के समय यह गेन 5.4% आर सिमट कर रह गया |
Post Listing Performance: शेयर ने मारी जोरदार छलांग
Canara Robeco AMC IPO के शेयर सुस्त लिस्टिंग के कुछ समय बाद मार्केट में जबर्दस्त वापसी की ,शेयर ने रफ्तार पकड़ते हुए ₹315 प्रति शेयर का डे-हाई छू लिया। यानी इश्यू प्राइस ₹266 से लगभग 18% का कुल उछाल दर्ज हुआ।
इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप ₹6,072 करोड़ के पार पहुंच गया, Canara Bank की इस कंपनी में 51% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी शेयर Orix Corporation के पास हैं।
Canara Robeco AMC IPO ने मार्केट में जबर्दस्त हलचल मचा दी थी ! 9 अक्टूबर 2025 को खुले इस IPO को निवेशकों ने शानदार रिस्पॉन्स दिया और तीन दिनों में इसे कुल 9.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
रिटेल इन्वेस्टर्स ने 1.91 गुना, QIB (Ex-Anchor) निवेशकों ने 25.92 गुना और NII कैटेगरी ने 6.45 गुना बुकिंग की। यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि निवेशकों का भरोसा इस फाइनेंशियल सेक्टर की बड़ी AMC पर कितना मजबूत है।
IPO की डिटेल्स और बिडिंग अपडेट
Canara Robeco IPO एक पब्लिक इश्यू है जिसमें कुल 4.99 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर किए गए थे। इनमें से 2.49 करोड़ शेयर QIBs को, 1.74 करोड़ रिटेल इन्वेस्टर्स को और 0.75 करोड़ NII कैटेगरी को अलॉट किए गए।
यह एक 100% बुक-बिल्ड इश्यू है, जिसका प्राइस बैंड ₹253 से ₹266 प्रति शेयर तय किया गया था। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹1,326.13 करोड़ जुटा रही है, जो पूरी तरह से Offer for Sale (OFS) के तहत है।
IPO की बिडिंग 9 अक्टूबर से शुरू होकर 13 अक्टूबर 2025 को बंद हुई। अब अलॉटमेंट 14 अक्टूबर और लिस्टिंग 16 अक्टूबर को BSE और NSE पर तय की गई है |
Anchor Investors और Promoters
कंपनी ने अपने IPO के लिए ₹397.84 करोड़ एंकर इन्वेस्टर्स से पहले ही जुटा लिए थे। इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं SBI Capital Markets Ltd., जबकि MUFG Intime India Pvt. Ltd. रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रही है।
कंपनी के प्रमोटर्स हैं Canara Bank और ORIX Corporation Europe N.V., जो मिलकर इस AMC को मैनेज करते हैं।
कंपनी का बिजनेस और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
Canara Robeco Asset Management Company Limited (CRAMC) की स्थापना साल 1993 में हुई थी। यह भारत की एक जानी-मानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जो Canara Robeco Mutual Fund की इन्वेस्टमेंट मैनेजर है। इसका हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।
कंपनी इक्विटी, डेट और हाइब्रिड स्कीम्स जैसे इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। 30 जून 2025 तक कंपनी 26 स्कीम्स मैनेज कर रही थी — जिनमें से 15 इक्विटी-ओरिएंटेड और 11 डेट-ओरिएंटेड स्कीम्स हैं।
अगर फाइनेंशियल्स की बात करें तो H1 FY26 में कंपनी ने ₹121.34 करोड़ की कुल आय और ₹60.98 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। FY25 में इसकी आय ₹404 करोड़ और प्रॉफिट ₹190.70 करोड़ रहा, जबकि FY24 में ₹318 करोड़ की आय और ₹151 करोड़ का प्रॉफिट था।
कंपनी का नेटवर्थ 30 जून 2025 तक ₹660.60 करोड़ रहा। बीते वित्तीय वर्ष में कंपनी की रेवेन्यू 27% और प्रॉफिट 26% बढ़ा, जो इसके मजबूत बिजनेस मॉडल को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें :