Coal India Subsidiaries IPO Update: BCCL के बाद MCL और SECL IPO की तैयारी

Coal India की Subsidiaries MCL और SECL के IPO को लेकर बड़ा अपडेट। Board की मंज़ूरी के बाद शेयरों में तेजी और Listing की तैयारी तेज़।

Coal India Subsidiaries IPO News: Coal India Limited की प्रमुख सहायक कंपनी Mahanadi Coalfields Limited (MCL) और South Eastern Coalfields Limited (SECL) IPO को लेकर सुर्खियों मे चल रहे हैं। इससे पहले कंपनी BCCL IPO की घोषणा कर चुकी है।

इसकी वजह यह है कि Coal India के बोर्ड ने अपनी बड़ी सहायक कंपनियों को स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराने को मंज़ूरी दे दी है। Coal Ministry ने Coal India से कहा था कि वह अगले वित्तीय वर्ष 2026 में MCL और SECL जैसी सहायक कंपनीयों की लिस्टिंग की तैयारी करे।

इसके बाद Coal India के बोर्ड ने Mahanadi Coalfields Limited (MCL) की लिस्टिंग को सुरुआती मंजूरी दे दी है। अब यह प्रस्ताव आगे DIPAM (सरकार का वह विभाग जो सरकारी कंपनियों की लिस्टिंगऔर हिस्सेदारी बिक्री से जुड़ा काम देखता है) को भेजा जाएगा।

Coal India के शेयर क्यों फोकस में हैं?

Coal India के शेयर फोकस में हैं क्योंकि बोर्ड द्वारा मुख्य सहायक कंपनीयों को मंज़ूरी देने के बाद शेयरों में तेज़ी देखने को मिली है। पिछले दो दिन में शेयर करीब 7% चढ़ चुका है , जिसके बाद निवेशकों का ध्यान इस स्टॉक पर बना हुआ है।

बुधवार को Coal India Ltd के शेयर ₹412.40 के दिन के हाई लेवल तक पहुँच गए, जो इसके पिछले बंद हुए शेयर प्राइस ₹400.35 से करीब 3% ऊपर है।

कुल मिलाकर, दो दिनों में Coal India के शेयरों में करीब 7% की तेजी दर्ज की गई।

कंपनी क्या करती है?

Coal India Limited (CIL) भारत के 8 राज्यों में काम करती है और इसके पास कुल 85 खदानों वाले क्षेत्र हैं।

कंपनी कुल 310 चालू खदानें (Working Mines) चलाती है। इनमें से 129 जमीन के नीचे वाली खदानें, 168 खुली खदानें और 13 ऐसी खदानें हैं जिनमें दोनों तरह (Underground + Opencast) से काम होता है।

Coal India देश के कुल घरेलू कोयला उत्पादन का लगभग 80% और कोयले से बिजली बनाने मे करीब 75% योगदान देती है।

कंपनी देश की कुल बिजली उत्पादन का 55% और देश को जितनी मुख्य ऊर्जा (Primary Energy) चाहिए,उसमें से करीब 40% जरूरत इसी से पूरी होती है।

Mahanadi Coalfields IPO (MCL)

Coal India के लिए MCL सबसे ज़रूरी unit मानी जाती है। Coal India के कुल Coal Resources में MCL का 21% हिस्सा है, यानी करीब 25,099 Million Tonnes।

वित्तीय वर्ष 2025 में Coal India ने 781 Million Tonnes Coal बनाकर रिकार्ड उत्पादन किया। आगे कंपनी का लक्ष्य है FY28–29 तक 1 Billion Tonnes और वित्तीय वर्ष 2034–35 तक 1.22 Billion Tonnes Coal उत्पादन करना।

South Eastern Coalfields Limited (SECL)

SECL, Coal India की एक और बड़ी सहायक कंपनी है, जो कंपनी के कुल रिसोर्सेज का लगभग 25% योगदान देती है।

कुल कमाई के मामले में SECL, MCL के बराबर मानी जाती है और Output Share (इसका जो कुल माल बना है, उसमें से कितना हिस्सा किसने बनाया ) भी काफ़ी ऊंचा है। हालांकि, वित्तीय वर्ष 2025 में SECL का कुल मुनाफा ₹4,545 करोड़ रहा, जो MCL के मुनाफे से लगभग आधा है।

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment