Cotec Healthcare IPO Filing: निवेशकों के लिए बड़ा मौका, जुटेंगे ₹295 करोड़

Cotec Healthcare IPO: निवेशकों के लिए बड़ा मौका, जुटेंगे ₹295 करोड़ मार्केट में डुबकी लगाने के लिए एक और आईपीओ की तैयारी में जुड़ गया है, जिसने प्राथमिक आईपीओ पेपर भारतीय पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास 10 सितंबर 2025 को जमा कर दिए हैं। यह आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों का मेल है। इसके तहत कंपनी 295 करोड़ रुपए तेजी से दौड़ रहे आईपीओ मार्केट से जुटाने के लिए तैयार खड़ी है, बस सेबी की मंजूरी का इंतजार है।

कंपनी के विस्तार और उपयोग की योजना

हाल ही में कई सारे आईपीओ मार्केट में लिस्ट हुए हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके चलते यह कंपनी कोटेक हेल्थकेयर 295 करोड़ रुपए का आईपीओ लाकर अपने कंपनी के विस्तार और सामान्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आ रही है। इस आईपीओ में 226.2 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी की सहायता नए प्रोजेक्ट में मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने और नए प्रोडक्ट बनाने के लिए की जाएगी और बाकी बची हुई रकम अन्य कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी।

इस आईपीओ में कंपनी के प्रमोटर हर्षित तिवारी और उनकी पत्नी वंदना तिवारी दोनों ही मिलकर 60 लाख रुपए के शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए निवेशकों के लिए जारी करने वाले हैं।

प्रतिस्पर्धा और ग्रोथ रिपोर्ट

कोटेक हेल्थकेयर कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी CDMO (Contract Development and Manufacturing Organisation) कहलाने का दावा करती है। यह कंपनी अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट बनाती है जैसे इंजेक्टेबल्स, टैबलेट्स, कैप्सूल्स, ऑइंटमेंट्स, आई ड्रॉप्स, लिक्विड और ड्राई सिरप। इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट उत्तराखंड के रुड़की में मौजूद है, जिसमें तीन यूनिट शामिल हैं जो इन कार्यों को बखूबी निभाती हैं।

इस आईपीओ को सफलतापूर्वक और निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया पाने के लिए कंपनी ने पैंटोमथ कैपिटल एडवाइजर्स (Pantomath Capital Advisors) को मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया है। एफएंडएस की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में फार्मास्यूटिकल मार्केट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगर आंकड़ों की मानें तो वर्ष 2019 में इस मार्केट की वैल्यू 16.6 अरब डॉलर थी, जो बढ़कर 2029 तक 38.3 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। भारत विश्व की फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में टॉप मैन्युफैक्चरिंग कंट्रीज में से एक है।

इस कंपनी के कई सारे प्रतिद्वंदी हैं, जिनमें Innova Captab , Sai Life Sciences और Windlas Biotech शामिल हैं, जो आकार में इससे कई गुना बड़े हैं। कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का कुल मुनाफा 91.2% बढ़ा है और साल-दर-साल लगभग 20 करोड़ रहा है। वहीं FY25 में इसके रेवेन्यू में 192.2 करोड़ की बढ़ोतरी दिखाई दी है, जो जोरदार 39.3% की वृद्धि है।

ये भी पढ़ें :क्या IPO शुरुआती लोगों के लिए सुरक्षित है? जानिए फायदे, जोखिम और टिप्स – 2025

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं। उनका उद्देश्य है – "सटीक जानकारी, सही समय पर – ताकि आप समझदारी से निवेश कर सकें।"

Leave a Comment