Dachepalli Publishers IPO: 1908 से किताबें छापने वाली कंपनी की एंट्री,एंकर निवेशकों का सपोर्ट, ₹11.48 करोड़ जुटाए

शिक्षा से जुड़ी किताबें प्रकाशित करने वाली Dachepalli Publishers Ltd की शेयर बाजार में एंट्री। कंपनी ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से ₹11.48 करोड़ जुटाकर निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

1908 से किताबें छापने वाली हैदराबाद की कंपनी Dachepalli Publishers Ltd ने अपने IPO के 22 दिसंबर से शुरू होने से ठीक पहले एंकर निवेशकों से ₹11.48 करोड़ जुटा लिए हैं।

कंपनी ने रविवार, 21 दिसंबर को जानकारी दी कि उसने ₹102 प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 11.25 लाख से ज्यादा शेयर पांच एंकर निवेशकों को आवंटित किए हैं।

इन निवेशकों में INTI Capital VCC, Rajasthan Global Securities, Saint Capital Fund, Unicorn Fund और LRSD Securities शामिल हैं।

Dachepalli Publishers का IPO कुल ₹40.39 करोड़ का है, जिसे Synfinx Capital Pvt Ltd एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर संभाल रही है। यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, जिसके तहत कंपनी कुल 39.60 लाख नए इक्विटी शेयर जारी करेगी।

Dachepalli Publishers IPO 22 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा। कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे, जो खासतौर पर छोटे IPO के लिए बनाया गया है।

इस IPO का प्राइस बैंड ₹100 से ₹102 प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि लिस्टिंग की संभावित तारीख 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार) रखी गई है।

पैसे का इस्तेमाल कैसे होगा

IPO से जुटाई गई रकम के इस्तेमाल की बात करें तो कंपनी करीब ₹25 करोड़ का उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी।

इसके अलावा ₹6 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा, जबकि बाकी राशि कंपनी अपनी सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाएगी।

22 दिसंबर की सुबह तक Dachepalli Publishers IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो फिलहाल इसमें कोई खास हलचल देखने को नहीं मिली है और यह शून्य के आसपास बना हुआ है।

क्या करती है Dachepalli Publishers

कंपनी के बिजनेस की बात करें तो Dachepalli Publishers भारत की पब्लिशिंग इंडस्ट्री में काम करने वाली एक कंपनी है।

यह मुख्य रूप से शिक्षा से जुड़े कंटेंट के प्रकाशन का काम करती है, जिसमें स्कूल और कॉलेज स्तर के पाठ्यक्रमों से जुड़ी टेक्स्टबुक्स, रेफरेंस बुक्स और अन्य शैक्षणिक सामग्री शामिल है।

इसके साथ ही Dachepalli Publishers ई-लर्निंग यानी ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ी सुविधाएं भी प्रदान करती है। इसके जरिए शिक्षक वीडियो, एनिमेशन और मोशन पिक्चर्स की मदद से अलग-अलग विषयों को बेहतर तरीके से समझा पाते हैं।

कंपनी ने अपनी पहली किताब वर्ष 1908 में प्रकाशित की थी। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब ₹152 करोड़ है।

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की कुल कमाई में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि इसी अवधि में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 128 प्रतिशत की जोरदार बढ़त दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें :-

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment