Dhariwal Buildtech IPO: ₹950 करोड़ फ्रेश इश्यू और SEBI में दाखिल हुए ड्राफ्ट पेपर्स IPO डिटेल्स

धारीवाल बिल्डटेक ₹950 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी इस IPO से जुटाई जाने वाली राशि पूरी तरह अपने पास रखेगी, शेयरहोल्डर्स को किसी भी प्रकार का ऑफर फॉर सेल नहीं मिलेगा।

इस हफ्ते दाखिल किए गए रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी ने IPO के लिए प्राथमिक तैयारी पूरी कर ली है। इसके अनुसार, IPO में फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं होगा।

कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए कुछ हिस्से आरक्षित रखे हैं, जिसमें 15% Non-institutional इन्वेस्टर , 35% रिटेल इन्वेस्टर और 50% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए आरक्षित किया गया है।

Dhariwal Buildtech IPO से पहले प्री IPO के जरिए ₹190 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है, जो कि कुल IPO साइज का 20 प्रतिशत होगा। यदि यह योजना सफल होती है, तो ₹190 करोड़ कुल IPO साइज से घटा दिए जाएंगे।

कंपनी का उद्देश्य IPO के जरिए अपने कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाना है। इसमें से ₹300 करोड़ IPO द्वारा जुटाए जाने वाले ₹950 करोड़ में से मटेरियल सब्सिडियरी का भुगतान करने के लिए, ₹203 करोड़ कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट खरीदने के लिए और ₹174.2 करोड़ कंपनी के बाकी बकाया भुगतान और सामान्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

कंपनी स्टेट हाईवे, ब्रिज, रेलवे, टनल, इरिगेशन, ग्रामीण निर्माण और अन्य सिविल कार्यों में सक्रिय है। कंपनी ने 2017 से लेकर अब तक 29 प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे किए हैं, जिनकी कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू ₹2,117.62 करोड़ बताई गई है। वर्ष 2025 के अनुसार, 27 प्रोजेक्ट पूरे भारत में चल रहे हैं और फिलहाल 10 राज्यों में अपने कार्य को अंजाम दे रही है। कंपनी की ऑर्डर बुक ₹4,766.9 करोड़ है।

Dhariwal Buildtech IPO NSE और BSE पर लिस्ट होगा। इसके लिए SBI Capital Markets Limited और HDFC Bank Limited को लीड मैनेजर के रूप में और MUFG In Time India Private Limited को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : Ardee Industries IPO: निवेशकों के लिए ₹320 Crore का बड़ा मौका, SEBI को दाखिल हुए IPO Papers

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं। उनका उद्देश्य है – "सटीक जानकारी, सही समय पर – ताकि आप समझदारी से निवेश कर सकें।"

Leave a Comment