E2E Transportation Infrastructure IPO: SME इतिहास का दूसरा सबसे ज़्यादा Subscribe IPO,SME में बूम

E2E Transportation Infrastructure IPO ने SME मार्केट में नया इतिहास रच दिया है। ₹84.22 करोड़ के इस IPO को 525 गुना से ज़्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है।

E2E Transportation Infrastructure Limited का SME IPO भारत के SME सेगमेंट मे अपना नाम रिकार्ड बुक मे दर्ज करवा लिया है |

इस IPO को करीब ₹29,500 करोड़ की बोलियां मिलीं और यह अब तक का दूसरा सबसे ज़्यादा सबस्क्राइब होने वाला SME IPO बन गया है। इस E2E Transportation Infrastructure IPO में कंपनी ने 48.4 लाख शेयर ऑफर किए थे।

₹84.22 करोड़ का यह IPO करीब 525 गुना सबस्क्राइब हुआ। इस IPO में Non-Institutional Investors (NII) सबसे आगे रहे थे ,NII केटेगरी मे 872 गुना सब्सक्रिप्शन मिला |

रीटेल केटेगरी मे 542 गुना तो वहीं QIB केटेगरी मे 236 गुना सब्स्क्रिप्शन प्राप्त हुआ इसका मतलब हर कैटेगरी में निवेशकों ने रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी दिखाई।

यह लगातार दूसरा SME IPO बना सुपरहिट बना है, यह पिछले दो हफ्तों में दूसरा SME IPO है जिसने ज़बरदस्त सब्सक्रिप्शन देखा।

पिछले हफ्ते Shyam Dhani Industries का SME IPO 918 गुना सबस्क्राइब हुआ था, जिसने पहले ही SME सेगमेंट में हलचल मचा दी थी।

E2E Transportation Infrastructure IPO – मुख्य जानकारी

यह IPO ₹84.22 करोड़ का था जो पूरी तरह से फ्रेश इशू के साथ मार्केट मे उतारा था, इस आईपीओ की सुरुआत 26 दिसंबर 2025 से होकर 30 दिसंबर 2025 को बंद हुआ था जिसका प्राइस बैंड ₹164 से 174 प्रति शेयर तय किया गया था |

इस IPO मे रनिंग लीड मैनेजर के रूप मे Hem Securities Ltd. को चुना गया था तो MUFG Intime India Pvt. Ltd. इसके रेजिस्ट्रार के रूप मे शामिल हुए थे | कंपनी ने 24 दिसंबर 2025 को ₹23.97 करोड़ Anchor निवेशकों से पहले ही जुटा लिए थे।

E2E Transportation के बारे मे

E2E Transportation Infrastructure Limited रेलवे सेक्टर के लिए काम करने वाली कंपनी है। यह System Integration और इंजीनियरिंग सोल्युशंस देती है, यानी रेलवे से जुड़े अलग-अलग सिस्टम को जोड़ना, लगाना और ठीक से चलाने का काम करती है।

30 सितंबर 2025 तक, कंपनी के पास 50 चल रहे कान्ट्रैक्ट हैं, जिनकी कुल वैल्यू करीब ₹401 करोड़ है। वहीं 30 नवंबर 2025 तक, कंपनी में 353 फूल टाइम कर्मचारी काम कर रहे थे।

यह दर्शाता है की कंपनी के पास अच्छा काम (Orders) है और काम करने के लिए पूरी टीम भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें :-

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment