Fractal Analytics 25 साल पुरानी Global AI कंपनी को ₹4,900 करोड़ के IPO के लिए SEBI की मंज़ूरी
Fractal Analytics IPO News: Fractal Analytics Ltd को 18 नवंबर 2025 को SEBI से अपने IPO की मंज़ूरी मिल गई थी। कंपनी इस IPO के ज़रिए कुल ₹4,900 करोड़ जुटाएगी। इसके लिए कंपनी ने 12 अगस्त 2025 को अपना ड्राफ्ट पेपर्स SEBI के पास जमा किया था।
इस IPO में ₹1,279.30 करोड़ के नए शेयर (fresh issue) होंगे, जबकि ₹3,620.70 करोड़ का OFS होगा, यानी प्रमोटर्स अपने कुछ शेयर बेचेंगे। IPO के बाद कंपनी के शेयर National Stock Exchange of India (NSE) और Bombay Stock Exchange (BSE) पर लिस्ट होंगे। शेयर का फेस वैल्यू ₹1 रखा गया है और रीटेल निवेशकों के लिए 10% हिस्सा सुरक्षित रखा गया है।
इस IPO में Kotak Mahindra Capital Co. Ltd. को Book Running Lead Manager और MUFG Intime India Pvt. Ltd. को Registrar नियुक्त किया गया है।
IPO से जुटाए गए पैसे का उपयोग कहां होगा?
Fractal Analytics Ltd IPO से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल ग्रोथ , टेक्नॉलजी और पूरे दुनिया मे विस्तार के लिए करेगी।
जिसमे से ₹264.90 करोड़ Fractal USA (Subsidiary) में निवेश और पुराने लोन चुकाने के लिए,₹57.10 करोड़ लैपटॉप खरीदने के लिए,₹121.10 करोड़ भारत में नए ऑफिस खोलने के लिए |
₹355.10 करोड़ Fractal Alpha के तहत Research & Development (R&D) ,Sales और Marketing के लिए करने वाली है | बाकी रकम दूसरी कंपनियों में निवेश/खरीद और सामान्य कार्यों के लिए उपयोग किया जाएगा |
कंपनी क्या करती है?
Fractal Analytics की शुरुआत मार्च 2000 में हुई थी। यह एक ग्लोबल AI और Analytics कंपनी है, जो बड़ी कंपनियों को Data और AI की मदद से बेहतर बिजनस निर्णय लेने में मदद करती है।
कंपनी पिछले 25 सालों से दुनिया भर की बड़ी कंपनीयों के साथ काम कर रही है और AI आधारित सुविधा प्रदान करने का कार्य कर रही है |
2025 की शुरुआत तक Fractal में 4,500 से ज़्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं और कंपनी के 17 देशों में ऑफिस मौजूद हैं। AI इंडस्ट्री में यह कंपनी तेज़ी से बढ़ते मार्केट की प्रमुख कंपनी के रूप मे उभर कर आ रही है | भारत में इसका मुख्य ऑफिस गोरेगांव (ईस्ट), मुंबई, महाराष्ट्र में है।
वित्तीय प्रदर्शन (Financial Performance)
Fractal Analytics का हालिया वित्तीय प्रदर्शन काफ़ी मज़बूत रहा है। FY25 में कंपनी की रेविन्यू ग्रोथ 26% रही, वहीं Profit After Tax (PAT) में सालाना आधार पर 503% की ज़बरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई।
कंपनी की 91.6% कमाई भारत के बाहर से आती है, जिसमें 66.5% रेविन्यू अमेरिका से आता है। FY23 से FY25 के बीच कंपनी का रेविन्यू CAGR 18% रहा, जबकि इसी दौरान पूरे दुनिया मे AI मार्केट की ग्रोथ 16.7% रही यानी Fractal Analytics की ग्रोथ ग्लोबल मार्केट से भी तेज़ रही है।
ये भी पढ़ें :-
