Globe Civil Projects IPO: ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स आईपीओ (IPO) 24 जून को भारतीय बाजार में उतर रहा है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन से पहले ही कंपनी ने कई एंकर इन्वेस्टर्स के द्वारा 36 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि जुटा ली है।
24 जून को खुल रहे ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स आईपीओ के तहत कंपनी 119 करोड़ रुपए जुटाने के लिए मार्केट में आ रही है। इस आईपीओ में कई बड़े एंकर इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं। इस आईपीओ में सबसे अधिक 21% हिस्सेदारी चाणक्य ऑपरच्युनिटीज फंड-I के द्वारा खरीदी गई है।
ये है एंकर इन्वेस्टर
इनके अलावा, इस एंकर इन्वेस्टर लिस्ट में मे बैंक (Maybank), बेनानी कैपिटल, स्टेपट्रेड कैपिटल, लॉर्ड्स मल्टीग्रोथ फंड, और कॉम्पैक्ट स्ट्रक्चर फंड जैसे नाम भी शामिल हैं।
स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल किए गए दस्तावेजों के अनुसार, छह एंकर इन्वेस्टर्स ने मिलकर लगभग 50 लाख से भी अधिक शेयर ₹71 प्रति शेयर की दर पर खरीदकर कुल 35.7 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
Globe Civil Projects IPO के जरिए कंपनी फ्रेश इशू के तहत शेयर जारी करने जा रही है, जिसके माध्यम से वह प्राइमरी मार्केट से 119 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाएगी। इस आईपीओ के लिए ₹67 से ₹71 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत कुल 1.67 करोड़ शेयर ₹10 की फेस वैल्यू के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है |
यह आईपीओ 24 जून को भारतीय बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और 26 जून को इसमें अप्लाई करने का अंतिम दिन होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 1 जुलाई 2025 को निर्धारित की गई है।
मौजूदा समय में Kalpataru IPO, Ellenbarrie Industrial Gases IPO जैसे कई आईपीओ सब्स्क्रिप्शन के लिए मार्केट मे उतार चुके हैं। यह निवेशोकों की आईपीओ मे रुचि साफ-साफ दर्शाता है कि हालिया समय आईपीओ मार्केट के लिए अच्छे संकेत के साथ आगे बढ़ रहा है |
Globe Civil Projects IPO GMP
वहीं, ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स आईपीओ की जीएमपी (GMP) 21.13% 24 जून को एक अच्छी लिस्टिंग गेन के साथ निवेशकों को कमाई का मौका दे सकती है | इस आईपीओ से मिलने वाली धनराशि का उपयोग Capital Expenditure, मशीनों और इक्विपमेंट्स की खरीद के लिए किया जाएगा ।
इस आईपीओ से प्राप्त 119 करोड़ रुपए में से 75 करोड़ रुपए वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोग किए जाएंगे, और शेष राशि कंपनी की सामान्य कारोबारी आवश्यकताओं को पूरा करने में खर्च की जाएगी।
रजिस्ट्रार KFIN Technologies और लीड मैनेजर Mefcom Capital Markets Ltd. को Globe Civil Projects IPO के लिए कंपनी ने चुना है |
ये भी पढ़ें : PNB Rakshak Plus Scheme Assistance के तहत 26 शहीद परिवारों को ₹17.02 करोड़ की मदद