हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी Gujarat Kidney and Super Speciality Limited (GKASSL) अपना IPO लेकर आ रही है। कंपनी का यह पब्लिक इश्यू 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक खुलेगा, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 30 दिसंबर को BSE और NSE पर होने की उम्मीद है।
कंपनी ने IPO के लिए ₹108 से ₹114 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस इश्यू का Pre-IPO मार्केट कैप ₹898 करोड़ बताया जा रहा है। यह आईपीओ ₹250.8 करोड़ का पूरा Fresh Issue आईपीओ है जिसमे कोई भी OFS की जगह नहीं है |
Gujarat Kidney and Super Speciality IPO मे 2,20,00,000 शेयरों को बेचा जाएगा | कंपनी का कोई भी प्रमोटर शेयर बिक्री मे भाग नहीं लेगा |
RHP के मुताबिक, कंपनी ने इस साल मार्च में IPO के लिए पेपर्स सेबी के पास फाइल किए थे और 12 दिसंबर को RHP दाखिल किया गया था, जिसे सेबी के द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद आईपीओ लॉन्च की तरफ बढ़ रहा है |
यह आईपीओ Anchor Investors के लिए 19 दिसंबर को खुलेगा और इसमे Retail निवेशकों के लिए 10% हिस्सा आरक्षण के रूप मे सुरक्षित रखा गया है | इस आईपीओ मे 128 शेयर के एक लॉट के लिए अप्लाइ कर सकते हैं |
यहाँ होगा IPO पैसे का इस्तेमाल
कंपनी IPO से मिलने वाली रकम का उपयोग कई अहम जरूरतों के लिए करेगी,अहमदाबाद स्थित Parekhs Hospital Private Limited के अधिग्रहण के लिए भुगतान करना ,Capital expenditure की जरूरतें को पूरा करना और Robotic medical equipment की खरीदना इसके अलावाँ बची राशि कर्ज चुकाने के लिए के लिए इस्तेमाल की जाने वाली है |
गुजरात में मजबूत मौजूदगी
2019 में स्थापित Gujarat Kidney and Super Speciality Limited गुजरात की एक क्षेत्रीय हेल्थकेयर कंपनी है, जो secondary और tertiary care पर फोकस करती है।
कंपनी के पास 7 मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स,4 फार्मेसीज़ और कुल बेड कैपेसिटी 490 की है इसके अलावाँ ऑपरेशन बेड 340 शामिल है | 30 जून 2025 तक कंपनी में 89 डॉक्टर,332 नर्सें,338 अन्य स्टाफ मौजूद है |
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के वित्तीय आंकड़े मजबूत ग्रोथ की ओर इशारा करते हैं अगर बात करें FY25 में Revenue में तो 637% की बढ़त और 31 मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच Profit After Tax (PAT) में 454% की बढ़त देखि गई है |
IPO के बाद प्रमोटर होल्डिंग 99.10% से घटकर 71.45% रह जाएगी | लीड मैनेजर के रूप मे Nirbhay Capital Services को और रेजिस्ट्रार के रूप मे MUFG Intime India को चुना गया है |
अब निवेशकों की नजर 22 दिसंबर को इश्यू खुलने और 30 दिसंबर की लिस्टिंग पर टिकी है।
