₹12,500 करोड़ का HDB Financial Services IPO: प्राइस बैंड, GMP और निवेश सुझाव

HDB Financial Services IPO: ₹61,400 करोड़ रुपए की वैल्यूएशन के साथ एचडीएफसी की सब्सिडियरी कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का IPO 25 जून 2025 को मार्केट में अपना आगमन कर चुका है। 27 जून 2025 को इसकी सब्सक्रिप्शन विंडो बंद हो जाएगी।

इस IPO में पहले दिन, यानी 25 जून बुधवार को 0.40 गुना सब्सक्रिप्शन और दूसरे दिन गुरुवार को 0.63 गुना सब्सक्रिप्शन अब तक हुआ है।

HDB Financial Services IPO मार्केट में उतरकर ₹12,500 करोड़ रुपए का फंड जुटाने की योजना बना रहा है। इस IPO के लिए ₹700 से ₹740 रुपए प्रति शेयर की प्राइस बैंड की कीमत तय की गई है। गुरुवार के दिन, 26 जून को IPO के दूसरे दिन, HDB Financial Services IPO में GMP ₹75 चल रहा है।

मौजूदा जानकारी के अनुसार, प्री-IPO में एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने एंकर इन्वेस्टर्स से मोटी रकम ₹3,369 करोड़ रुपए अपने नाम पहले ही कर ली है। भारतीय बाजार में तेजी आते ही IPO की बहार सी आ गई है, जिसके चलते कंपनियों में IPO को लॉन्च करने की होड़ लग गई है।

IPO की जानकारी

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज IPO, NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगा। इस IPO में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं, जिसके तहत ₹10,000 करोड़ रुपए HDFC के प्रमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल है और ₹2,500 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए बेचे जाएंगे।

IPO से पहले HDFC बैंक की 94.36% हिस्सेदारी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी में थी, जो IPO के बाद घटकर 74.19% रह जाएगी। इस बुक बिल्डिंग IPO के तहत 16,89,18,918 शेयर्स की बोली लगाई जाएगी, जिसमें अब तक 7,95,55,140 शेयर्स की बोली लगाई जा चुकी है।

Globe Civil Projects IPO GMP पहुंचा 21.13% पर , रिटेल निवेशकों में जबरदस्त क्रेज

यह इस साल के ₹12,500 करोड़ रुपए के विशाल IPO को मार्केट में उतारना आसान काम नहीं है, इसलिए HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO को मैनेज करने के लिए कई मैनेजर्स को नियुक्त किया गया है, जिनमें JM फाइनेंशियल, गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और Morgan Stanley India जैसे कई बड़े लीड मैनेजर्स शामिल हैं। MUFG Intime India Private Limited (Link Intime) को रजिस्ट्रार चुना गया है।

यहाँ होगा पैसे का उपयोग

इस IPO में जमा की गई राशि का उपयोग कंपनी अपने विभिन्न कार्यों में करने वाली है, जिसमें से फ्रेश इश्यू के जरिए जमा किए जाने वाले ₹2,500 करोड़ रुपए टियर-1 कैपिटल बेस की मजबूती के लिए उपयोग किए जाएंगे।

इस IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम 20 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसकी कीमत ₹14,800 होती है, और अधिकतम 260 शेयर्स यानी कुल कीमत ₹1,92,400 तक अप्लाई किया जा सकता है। इस IPO में अलॉटमेंट 30 जून 2025 को, रिफंड 1 जुलाई 2025 को और लिस्टिंग 2 जुलाई 2025 को निर्धारित की गई है।

निवेश का सुझाव

इस IPO में अप्लाई करने के लिए कई बड़ी फर्म्स में अप्लाई करने का रेटिंग दिया गया है, जिनमें Sharekhan, Aditya Birla Money, Bajaj Broking, Canara Bank Securities, Centrum Wealth Management, Nirmal Bang, SBI Capital Securities शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं। उनका उद्देश्य है – "सटीक जानकारी, सही समय पर – ताकि आप समझदारी से निवेश कर सकें।"

Leave a Comment