Integris Medtech IPO: Sebi के पास फाइल हुए IPO पेपर्स, ₹925 करोड़ की Fresh Issue शामिल

मेडिकल टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Integris Medtech ने अपने IPO के लिए Sebi के पास पेपर्स फाइल कर दिए हैं। कार्डियक स्टेंट (हृदय में लगने वाले स्टेंट) बनाने और सप्लाई करने वाली यह कंपनी के 65 से ज्यादा देशों में प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं प्रोडक्ट्समैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स भारत, जर्मनी और नीदरलैंड्स में स्थित हैं और अब कंपनी की नज़र करीब ₹11,000 से ₹13,000 करोड़ की जबर्दस्त वैल्यूएशन पर है।

Integris Medtech IPO पर निवेशकों की नज़र

DRHP के मुताबिक, इस IPO में करीब ₹925 करोड़ की नई इक्विटी इश्यू (Fresh Issue) और 2.16 करोड़ शेयर्स की Offer For Sale (OFS) शामिल है, जो कंपनी के प्रमोटर्स बेचेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पब्लिक इश्यू का साइज लगभग ₹3,500 से ₹4,000 करोड़ तक रहने की उम्मीद है।

OFS के तहत Evercure Holdings Pte Ltd, Gurmit Singh Chugh और Punita Sharma अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। वहीं, जो फंड Fresh Issue से जुटाया जाएगा, उसका इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी।

कंपनी को Everstone Capital का मजबूत बैकअप मिला हुआ है। खबर है कि Integris Medtech IPO से पहले करीब ₹185 करोड़ तक का प्री-IPO प्लेसमेंट करने पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो Fresh Issue का साइज घट सकता है।

इस IPO के लिए बड़े नाम ICICI Securities, Axis Capital, Citigroup Global Markets India और IIFL Capital Services को मर्चेंट बैंकर के रूप में कार्य करते नजर आएंगे

कंपनी के फाइनेंशियल्स परफॉरमेंस

Integris Medtech ने FY25 में जबर्दस्त प्रदर्शन दिखाया है। कंपनी की कुल आय 24% बढ़कर ₹1,959.58 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹1,582.25 करोड़ थी। इतना ही नहीं, कंपनी ने घाटे से बाहर निकलते हुए ₹70.6 करोड़ का मुनाफा कमाया, जबकि FY24 में उसे ₹4.8 करोड़ का घाटा हुआ था।

ये भी पढ़ें :

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं। उनका उद्देश्य है – "सटीक जानकारी, सही समय पर – ताकि आप समझदारी से निवेश कर सकें।"

Leave a Comment