Lenskart IPO Latest News: आईवियर दिग्गज Lenskart ने अपने आने वाले IPO से पहले एक जबर्दस्त इनोवेशन पेश किया है। कंपनी ने B Camera Smartglasses लॉन्च किए हैं, जिनसे अब यूजर्स सीधे UPI पेमेंट कर सकेंगे — वो भी बिना फोन और बिना PIN डाले |
बस अपने स्मार्टग्लासेस से QR कोड स्कैन करें, और पेमेंट फटाफट पूरा हो जाएगा। इस नए फीचर को कंपनी ने मुंबई में हुए Global Fintech Festival 2025 (GFF) के दौरान पेश किया।
Lenskart के ये AI-पावर्ड स्मार्टग्लासेस अब सिर्फ स्टाइलिश नहीं बल्कि पूरी तरह स्मार्ट और डिजिटल भी हैं। इनमें बिल्ट-इन कैमरा और डिजिटल पेमेंट इंटीग्रेशन दिया गया है, जिससे आप वॉइस कमांड से ही पेमेंट कर सकते हैं।
यह डिवाइस NPCI के UPI Circle के साथ मिलकर डेवलप की गई है। कंपनी का कहना है कि अब यूजर्स बिना मोबाइल और बिना मैन्युअल PIN डाले ऑथेंटिकेशन और ट्रांजैक्शन पूरा कर सकेंगे।
अपने आने वाले IPO से पहले कंपनी ने बाजार में जबर्दस्त चर्चा बटोरी है,अब देखना यह होगा कि ये स्मार्ट इनोवेशन Lenskart के IPO की वैल्यूएशन और मार्केट बज़ को कितना बढ़ावा देता है।
सेबी की मंजूरी
2008 में गुरुग्राम में शुरू हुई लेंसकार्ट कंपनी, जो भारत में युवाओं के दिलों पर राज करती है, उसे SEBI द्वारा IPO लाने की पूरी मंजूरी मिल चुकी है। लेंसकार्ट ने जुलाई महीने में इस IPO को लाने के लिए SEBI के पास प्राथमिक IPO दस्तावेज जमा किए थे, जिसे अब फाइनली SEBI द्वारा हरी झंडी मिल गई है।
लेंसकार्ट DRHP के तहत ₹2,150 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू लाने वाली है, साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 13.2 करोड़ शेयर मौजूदा इन्वेस्टर्स और प्रमोटर्स द्वारा बेचे जाएंगे।
मौजूदा जानकारी के अनुसार, यह IPO हमें नवंबर 2025 में लॉन्च होते हुए भारतीय बाजार में दिखाई दे सकता है।
इस ऑफर फॉर सेल (OFS) में कंपनी के बड़े शेयरहोल्डर्स हिस्सा लेंगे। इस बार के OFS में कई बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स की एंट्री देखने को मिलेगी | SoftBank की SVF II, Alpha Wave Ventures, Temasek के अफिलिएट्स, Premji Invest, और Kedaara Capital जैसे बड़े नाम इसमें शामिल होंगे। यानी इस OFS में जबर्दस्त हलचल देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें :
वहीं, प्रमोटर्स की तरफ से Peyush Bansal करीब 2 करोड़ शेयर बेचने वाले हैं। उनके साथ Neha Bansal, Amit Chaudhary, और Sumeet Kapahi भी अपनी थोड़ी हिस्सेदारी घटाएंगे।
यह IPO लगभग ₹7,500 से ₹8,000 करोड़ तक का होने वाला है, जो इसे इस साल के बड़े IPOs की लिस्ट में शामिल कर देगा, जिसमें Tata Capital और LG Electronics जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
Lenskart IPO को लेकर बाजार में जबर्दस्त हलचल है!
इस बड़े इश्यू में Kotak Mahindra, Morgan Stanley, Citi, और Avendus Capital जैसी टॉप फाइनेंशियल कंपनियां बतौर बुक रनर शामिल हैं।
फिलहाल, कंपनी के प्रमोटर्स के पास 19.96% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 80.04% शेयर संस्थागत और अन्य निवेशकों के पास हैं।
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹297.3 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यानी FY24 में ₹10.2 करोड़ का नुकसान हुआ था — यानी कंपनी ने जबर्दस्त वापसी की है |
Lenskart आज दुनियाभर में 2,000 से ज्यादा स्टोर्स के साथ मजबूत ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रेजेंस रखती है।
इसे SoftBank, ADIA, Temasek, KKR, Alpha Wave, TPG और Kedaara Capital जैसे बड़े ग्लोबल इन्वेस्टर्स का सपोर्ट मिला हुआ है।
हालांकि, IPO से जुड़ी सटीक जानकारी जैसे प्राइस बैंड, लॉट साइज और इश्यू डेट्स की घोषणा कंपनी द्वारा IPO लॉन्च के करीब की जाएगी।
कंपनी का कहना है कि IPO से मिलने वाली नई रकम (fresh proceeds) को वह अपनी expansion strategy को और तेज करने में इस्तेमाल करेगी — यानी आने वाले समय में Lenskart का बिज़नेस और बड़े स्तर पर फैलने वाला है।